मुंबई, 20 जनवरी (khabarwala24)। फिल्मों के पर्दे पर अक्सर ऐसी कहानियां नजरअंदाज हो जाती हैं, जो रोजमर्रा के जीवन में गहराई और संवेदनशीलता से भरी होती हैं। ऐसी ही एक कहानी है ‘थर्सडे स्पेशल’, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरुण टंडन ने निर्देशित किया है। यह शॉर्ट फिल्म बुजुर्ग दंपति के जीवन, उनकी साझा आदतों और प्यार को बेहद सजीव और सटीक तरीके से दिखाती है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मान्यता मिली है और इसने कई पुरस्कार जीते हैं।
फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के दो बड़े निर्देशक शूजित सरकार और विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है। शूजित सरकार ‘पीकू’, ‘विक्की डोनर’, और ‘अक्टूबर’ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस फिल्म की तुलना अपनी आने वाली फिल्म ‘शू बाइट’ से की। इसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
शूजित सरकार ने कहा, ”फिल्म ने ‘शू बाइट’ की याद दिला दी। वरुण ने साथ, बुढ़ापा और प्यार को बड़ी ही संवेदनशीलता से दिखाया है। फिल्म की कहानी भावनाओं से भरपूर है। इसमें अभिनय, निर्देशन, कैमरा और सेट डिजाइन जैसी हर चीज कहानी को सही तरीके से पेश करने का काम कर रही है।”
शूजित सरकार ने कहा, ”इस फिल्म से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। फिल्म की सादगी और मजबूत कहानी ने मुझे सच में काफी प्रभावित किया।”
फिल्म की कहानी बुजुर्ग दंपति राम और शकुंतला के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके रिश्ते की बुनियाद उनका खाने का शौक और हर गुरुवार की परंपरा है। फिल्म दर्शकों को यह दिखाती है कि कैसे छोटे-छोटे जीवन के नियम और आदतें किसी रिश्ते में प्यार और मजबूती ला सकते हैं। यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं से जुड़ी है, बल्कि जीवन के हर कदम में साथी और समझ की महत्ता को भी बताती है।
विक्रमादित्य मोटवाने ने फिल्म को लेकर कहा, ”हम अक्सर बड़े और ग्लैमरस विषयों पर ध्यान देते हैं, लेकिन साधारण जीवन में भी बहुत सारी अनकही और अनसुनी कहानियां होती हैं, जिन्हें अब नजरअंदाज कर देते हैं। यह बेहद भावनात्मक होती हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शक न केवल अभिनय की तारीफ करेंगे, बल्कि इसके भावनात्मक संदेश पर भी चर्चा करेंगे।”
‘थर्सडे स्पेशल’ ने अब तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर 25 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। इनमें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट नैरेटिव शॉर्ट, एडिलेड इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म और ट्रायॉन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट नैरेटिव शॉर्ट शामिल हैं। इसे सर्बिया के कुस्टेनडॉर्फ फिल्म फेस्टिवल 2025 में मोस्ट पोएटिक फिल्म का अवॉर्ड भी मिला।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


