CLOSE AD

Taapsee Pannu Birthday कभी इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थीं तापसी पन्नू, जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की ‘हसीन दिलरुबा’

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Taapsee Pannu Birthday तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। कंगना रनौत के साथ तू-तू-मैं-मैं हो या देश के मुद्दों पर अपनी राय रखना, तापसी पन्नू अपने विचारों से हल्ला मचा देती हैं। एक्ट्रेस कभी इंजीनियरिंग की ब्राइट स्टूडेंट भी हुआ करती थीं। आज वह हिंदी सिनेमा पर खूब जलवा बिखेर रही हैं।

तेलुगु फिल्मों में कर चुकी हैं काम (Taapsee Pannu Birthday)

तापसी पन्नू तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। उनके चाहने वाले उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने फिल्म जगत में अब तक शानदार काम किया है। साल 2013 में आई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। तापसी आज 37 साल की हो गई हैं।

तापसी का सिख परिवार में हुआ जन्म (Taapsee Pannu Birthday)

तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ। तापसी के पापा दिल मोहन एक बिजनेसमेन हैं और उनकी मां निर्मलजीत पन्नू हाउस वाइफ हैं। एक्ट्रेस ने 12वीं 90 पर्सेंट नंबर से पास की। इसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से कंप्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग की थी। हालांकि ग्रैजुएशन के बाद उनका मन मॉडलिंग की तरफ मुड़ गया।

2008 में शुरू की थी मॉडलिंग (Taapsee Pannu Birthday)

तापसी पन्नू ने साल 2008 में चैनल V के टैलंट हंट शो गेट गॉरजस का ऑडिशन दिया। इसमें एक्ट्रेस सिलेक्ट हो गई थीं। इसके बाद तापसी फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का हिस्सा रहीं। करीब 2 साल तक तापसी ने मॉडलिंग की। एक्ट्रेस ने रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के ऐड भी किए।

तापसी इन फिल्मों में आईं नजर (Taapsee Pannu Birthday)

तापसी ने 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म झुम्मांदी नादम से फिल्मी करियर शुरू किया था। तापसी ने तेलुगू, तमिल और मलयालम तीनों भाषाओं में फिल्में की हैं। वहीं हिंदी सिनेमा में साल 2013 में अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म बेबी से नजर आईं। तापसी ने फिल्म पिंक, नाम शबाना, जुड़वा 2, मुल्क, मनमर्जिया, बदला, मिशन मंगल, थप्पड़, हसीन दिलरुबा और जैसे कई फिल्मों में जलवा दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News