Khabarwala 24 News New Delhi: Sunny Deol Border 2 Latest News बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का भावनात्मक गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया, जिसके लॉन्च इवेंट में सनी देओल मीडिया के सामने बेहद इमोशनल नजर आए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी यादें साझा कीं, बल्कि अपने दिवंगत पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर उनकी आंखें भर आईं।
‘बॉर्डर’ की प्रेरणा पापा की फिल्म ‘हकीकत’ से मिली (Sunny Deol Border 2 Latest News)
गाने के लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने बताया कि फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र की 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ से मिली थी। सनी देओल ने कहा,
“जब से मैंने ‘बॉर्डर’ की है, तब से मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा बन गया हूं। ‘बॉर्डर’ करने से पहले मैंने पापा की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी। वह फिल्म मुझे बहुत पसंद आई थी। मैं उस वक्त छोटा था, लेकिन बड़ा होकर मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी ही एक फिल्म जरूर करूंगा।”
जेपी दत्ता के साथ बनाया प्लान (Sunny Deol Border 2 Latest News)
सनी देओल ने आगे कहा कि जब वह अभिनेता बने, तभी से वह इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे।
उन्होंने बताया,“मैंने जेपी दत्ता साहब से बात की और हमने तय किया कि इसी तरह के विषय पर फिल्म बनाएंगे। यह विषय इतना सच्चा और भावुक है कि आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। जब हमने इस कहानी पर काम किया, तो फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई।”
भावुक होकर आगे नहीं बोल पाए सनी (Sunny Deol Border 2 Latest News)
बातचीत के दौरान सनी देओल अचानक बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा,“मैं आगे और कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग हिल गया है।”
यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और इवेंट में मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’? (Sunny Deol Border 2 Latest News)
धर्मेंद्र की फिल्म ‘हकीकत’ साल 1964 में रिलीज हुई थी, जिसमें भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि दिखाई गई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। वहीं सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


