CLOSE AD

Sridevi Birth Anniversary रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज में माहिर थीं इंडियन सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार, रहस्यमयी बनी मौत, पहचाना?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Sridevi Birth Anniversary भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार की जब भी बात होती है तो श्रीदेवी का नाम ही याद आता है। उन्होंने साउथ सिनेमा में भी कई सुपरहिट फिल्में दीं और हिंदी सिनेमा में भी स्टार बनी। कम उम्र में श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।

Sridevi Birth Anniversary रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज में माहिर थीं इंडियन सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार, रहस्यमयी बनी मौत, पहचाना?

13 अगस्त 1963 को तमिल नाडु के मीनमपट्टी गांव में श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन का जन्म हुआ था जिन्हें आप आमतौर पर श्रीदेवी के नाम से जानते थे। इनके पिता तमिल थे और मां तेलुगू थीं इसलिए श्रीदेवी को तमिल-तेलुगू भाषाएं अच्छे से आती थीं, इसके अलावा उन्हें हिंदी और इंग्लिश भी बखूबी आती थी। श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी तमाम बातें चलिए बताते हैं।

श्रीदेवी ने इस फिल्म से किया डेब्यू (Sridevi Birth Anniversary)

तमिल फिल्म कंधन करुनई (1967) से श्रीदेवी ने डेब्यू किया था और तब वो महज 4 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने 1970 में तेलुगू सिनेमा में फिल्म मां नन्ना निर्दोषी में डेब्यू किया। 1971 में श्रीदेवी ने मलयालम फिल्म पूमपट्टा में डेब्यू किया और इसके लिए श्रीदेवी को केरला स्टेट फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट मिला। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भााषओं की फिल्मों में खूब काम किया।

श्रीदेवी की हिंदी में फिल्में (Sridevi Birth Anniversary)

16 साल की उम्र में श्रीदेवी ने पहली हिंदी फिल्म ‘सोला सावन’ (1979) की इसी के करीब 4 सालों के बाद उन्होंने फिल्म हिम्मतवाला (1983) साइन की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। श्रीदेवी की पहचान हिंदी सिनेमा में भी बनी और इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी। ‘जानी दोस्त’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘मवाली’, ‘तोहफा’, ‘बलिदान’, ‘औलाद’, ‘घर संसार’, ‘सदमा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चांदनी’, ‘जुदाई’ जैसी बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी।

श्रीदेवी की अन्य फिल्में (Sridevi Birth Anniversary)

साल 1996 में श्रीदेवी ने फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ शादी कर ली थी। जिसके बाद जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ और बाद में खुशी कपूर का जन्म हुआ। फिल्मों से विराम लेकर श्रीदेवी ने बच्चों की परवरिश की। साल 2012 में श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश कमबैक किया और ये फिल्म भी सुपरहिट रही। इसके बाद ‘मॉम’ जैसी हिट फिल्म भी दी और उनकी आखिरी फिल्म जीरो (2018) हुई जिसमें उनका कैमियो था।

Sridevi Birth Anniversary रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज में माहिर थीं इंडियन सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार, रहस्यमयी बनी मौत, पहचाना?

श्रीदेवी का निधन (Sridevi Birth Anniversary)

फरवरी, 2018 में श्रीदेवी परिवार के साथ भांजे की शादी अटैंड करने दुबई गई थी। वहां होटल रूम में कुछ ऐसा हादसा हुआ कि 24 फरवरी 2018को उनका निधन हो गया था। चार दिन बाद उनका पार्थिव शरीर भारत आया और अंतिम संस्कार किया गया। श्रीदेवी ने अपनी जिंदगी में कई कामयाबी देखी लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा कि उनका अंतिम समय ऐसा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News