CLOSE AD

Sikandar Review साउथ फिल्मों की सस्ती कापी है सलमान खान की सिंकदर मूवी, लंबे समय से इंतजार कर रहे थे दर्शक, पहला रिव्यू आया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sikandar Review सलमान खान की फिल्म सिंकदर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो चुके हैं। जिन लोगों ने स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Sikandar Movie) देख लिया है। वो अब सोशल मीडिया पर अपना-अपना व्यू दे रहे हैं। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था अब जाकर उनका ये इंतजार यानि आज खत्म हो जाएगा क्योंकि सिंकदर मूवी रिलीज हो जाएगी। चलिए जानते हैं कैसी है सलमान खान की फिल्म सिकंदर…

शानदार तरीके से वापसी (Sikandar Review)

इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल निर्देशक एआर मुरूगादॉस ने किया था। सलमान खान (Salman Khan) के हाथ कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर निराशा लग रही है। अब जाकर वो Sikandar Movie के माध्यम से शानदार तरीके से वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सिंकदर मूवी का रिव्यू (Sikandar Review)

सिंकदर मूवी के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उसको लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। जहाँ कुछ लोगों ने इसको लेकर पॉजीटिव रिएक्शन दिया है तो वहीं कुछ लोगों ने निगेटिव रिव्यू दिया है। Always Bollywood नाम के एक पोर्टन ने अपने एक्स अकाउंट पर Sikandar Movie का रिव्यू दिया है।

मनोरंजन एक्शन, ड्रामा (Sikandar Review)

पोर्टल ने लिखा- #Sikandar सिर्फ एक और एक्शन फिल्म नहीं है, यह एक बयान है, एक आंदोलन और एक प्रेरक सिनेमाई अनुभव है… कुल मिलाकर, मनोरंजन एक्शन, गहन ड्रामा और सामाजिक रूप से प्रासंगिक संदेश का एक सही मिश्रण.. #SalmanKhan एक ठोस प्रदर्शन देते हैं, गहरी भावनाओं के साथ तीव्र कार्यवाही को पूरी तरह से संतुलित करते हैं… #RashmikaMandanna सहजता से भावना और तीव्रता को संतुलित करती है, जिससे उनकी भूमिका वास्तव में सामने आती है।

साउथ मसाला फिल्म (Sikandar Review)

तो वहीं एक बॉलीवुड की न्यूज नाम के एक पोर्टल ने Salman Khan की फिल्म सिंकदर को देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। पोर्टल ने लिखा- हमने सिंकदर मूवी सेंसर बोर्ड ऑफिस में देखा है। ये फिल्म पूरी तरह से टॉर्चर है। ये फिल्म पूरी तरह से चीप साउथ मसाला फिल्म है।

थर्ड क्लास एक्टिंग है (Sikandar Review)

फिल्म में एक्टिंग को थर्ड क्लास बताया गया है। तो वहीं इसमें भोजपुरी स्टाइल में एक्शन किया है। तो वहीं अन्य वेबसाइड का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Sikandar टाइगर जिंदा है की तरह ही उनकी बेहतरीन फिल्म है और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News