Satish Kaul पंजाब के कहे जाते थे ये एक्टर अमिताभ बच्चन, आखिरी दिनों में हो गए थे कंगाल, दर्दनाक हुई थी मौत

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Satish Kaul मनोरंजन जगत में कुछ भी स्थिर नहीं है आज जो सुपरस्टार है उसे फ्लॉप होते भी देर नहीं लगती। वहीं ये सितारे फिर गुमनामी के अंधरों में खो जाते हैं और लोग भी इन्हें भुला देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्हें पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता था। इन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की लेकिन इनका अंत बेहद दर्दनाक रहा।

बाॅलीवुड में आजमाई ई किस्मत (Satish Kaul)

पंजाबी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद इस एक्टर ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, वह हिंदी फिल्मों में सफल नहीं हो सके, लेकिन बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान इंद्र का किरदार निभाकर उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं दिवंगत सतीश कौल हैं।

बचपन से चाहते थे एक्टर बनना (Satish Kaul)

सतीश कौल का जन्म 8 सितंबर 1946 को कश्मीर में हुआ था। वे बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। उनकी यही चाहत उन्हें पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ले आई। सतीश ने एक मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया और उनका यही संघर्ष उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तक ले आया। उनके पिता मोहनलाल एक कश्मीरी संगीतकार थे जो मुंबई दूरदर्शन के निदेशक भी थे।

पंजाब के अमिताभ बच्चन कहे जाते थे ये एक्टर, आखिरी दिनों में हो गए थे कंगाल, दर्दनाक हुई थी मौत

पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता था (Satish Kaul)

1973 के बाद सतीश कौल पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गए थे। सतीश कौल को सस्सी पुन्नू, इश्क निमाना, प्रेम पर्वत, सुहाग चूड़ा और पटोला में उनके दमदार रोल के लिए खूब तारीफ मिली। इसके बाद तो उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की जाने लगी थी और उनकी इसी पॉपुलैरिटी ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए इंस्पायर किया। निर्माता शिवकुमार ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने फिल्म अंग से अंग लगाले (1974) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

पंजाब के अमिताभ बच्चन कहे जाते थे ये एक्टर, आखिरी दिनों में हो गए थे कंगाल, दर्दनाक हुई थी मौत

बॉलीवुड में नहीं मिल सकी सफलता

सतीश बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने में असफल रहे। उन्होंने कर्मा में दिलीप कुमार के बेटे की भूमिका भी निभाई, लेकिन सतीश को हिंदी सिनेमा में पंजाबी सिनेमा जितनी सफलता नहीं मिल पाई। फिर सतीश ने टीवी की ओर रुख किया. वह टेलीविजन पर कुछ यादगार धारावाहिकों में दिखाई दिए, जिनमें बीआर चोपड़ा के महाभारत और विक्रम बेताल जैसे शो शामिल हैं। महाभारत में उनके इंद्र के किरदार ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच खूब फेमस कर दिया था।

पंजाब के अमिताभ बच्चन कहे जाते थे ये एक्टर, आखिरी दिनों में हो गए थे कंगाल, दर्दनाक हुई थी मौत

माता-पिता की मौत ने तोड़कर दिया

1990 के दशक में सतीश ने बॉलीवुड में कुछ बी-ग्रेड फिल्में कीं। उनके पिता को कैंसर हो गया था और उनके इलाज के लिए सतीश ने अपनी जिंदगी भर की कमाई खर्च कर दी। दुख की बात है कि वह अपने पिता को बचा नहीं पाए थे। कुछ साल बाद उनकी मां का भी देहांत हो गया था। माता-पिता के निधन ने सतीश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान के लिए सतीश को पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स 2011 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था।

सतीश कौल आखिरी दिनों में हो गए थे कंगाल

सतीश ने 30 से ज्यादा फिल्मों में किया था लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में वे कंगाल हो गए थे। अपने इस बुरे दौर में एक्टर ने कई फिल्मी सितारों से मदद मांगी, लेकिन केवल जैकी श्रॉफ ने ही उनकी मदद की थी। अभिनेता ने अपने जीवन के आखिरी दिन लुधियाना के स्वामी विवेकानन्द वृद्ध आश्रम में बिताए थे। वहीं जब एक्टर को कोविड 19 हुआ तो उन्होंने लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन कोविड की वजह से 10 अप्रैल, 2021 हुआ था।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-