Khabarwala 24 News New Delhi : Salman And Aishwarya Films सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी के गवाह आज भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं। पहली बार दोनों साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ नजर आए तो लोगों पर इनकी कैमिस्ट्री का जादू पूरी तरह से चल गया लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान और ऐश्वर्या दो और फिल्मों के लिए साथ आए थे, लेकिन अफसोस वो फिल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं।
यूं तो सलमान की कई फिल्मों पर ताला लग चुका है, लेकिन ये दो फिल्में इसलिए खास हैं, क्योंकि इन दो फिल्मों में सलमान बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय संग इश्क लड़ाते हुए नजर आते। चलिए उन दो फिल्मों के बारे में जानते हैं…
साहब, बीवी और गुलाम (Salman And Aishwarya Films)
साल 2003 में दीपा मेहता ‘साहब बीवी और गुलाम’ नाम की फिल्म डायरेक्ट करने वाली थीं। इस फिल्म के लिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को चुना गया था। आगे चलकर फिल्म के डायरेक्टर बदल गए। इस फिल्म को बाद में रितुपर्णो घोष को डायरेक्शन के लिए सौंप दिया गया, जिसके बाद फिल्म की स्टार कास्ट बदल दी गई। प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन और जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया। नई स्टार कास्ट फाइनल करने के बाद फिल्म कभी बन नहीं पाई।
ख़ामोशी (Salman And Aishwarya Films)
साल 1994 के दौरान फिल्म खामोशी के लिए भी सलमान खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय को फाइनल किया गया था। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को दिखाने का जिम्मा राकेश रोशन ने लिया था। राकेश रोशन इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे। सलमान और ऐश के अलावा फिल्म खामोशी की स्टार कास्ट में अतुल अग्निहोत्री, आयशा जुल्का और अनुपम खेर का नाम भी शामिल था। बेहतरीन स्टार कास्ट होने के बावजूद इस फिल्म का काम कभी आगे नहीं बढ़ पाया।