CLOSE AD

Ranbir Fighting with Aamir आमिर-रणबीर का एक गेमिंग एप का एड रिलीज, दर्शकों का मिल रहा कमाल का रिस्पांस

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ranbir Fighting with Aamir बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने बीते दिन फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसमें बर्फी बॉय के साथ-साथ आमिर खान भी होंगे। दर्शकों को इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जो काफी मजेदार होने वाली है।

आलिया भट्ट ने पोस्ट में ये नहीं बताया था कि इस भिड़ंत में बोनस भारतीय क्रिकेट टीम होगी, जो उस वक्त वहीं मौजूद होगी। असल में रणबीर कपूर और आमिर खान ने एक गेमिंग एप के एड के लिए हाथ मिलाया था, जो रिलीज हो गया है।

क्रिकेट टीम के कई बड़े सितारे नजर आ रहे (Ranbir Fighting with Aamir)

इस एड वीडियो में इन दोनों स्टार्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। गेमिंग एप का ये कमाल का एड रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे कमाल का रिस्पांस मिल रहा है। आप इसे नीचे देख सकते हैं:

फैंस बोले नादानियां से तो अच्छा ये एड है (Ranbir Fighting with Aamir)

कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नई फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ट्रोल किया था। रणबीर कपूर और आमिर खान का एड वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि चंद सेकेंड का ये वीडियो इब्राहिम-खुशी की पूरी फिल्म से ज्यादा बेहतर है।

चंद मिनट की एक्टिंग 3 फिल्मों पर भारी (Ranbir Fighting with Aamir)

एक फैन ने कमेंट में लिखा है, ‘नादानियां के मेकर्स को देखना चाहिए कि सीन कैसे लिखा जाता है…. ये अकेला सीन पूरी फिल्म पर भारी है।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘रणबीर-आमिर की चंद मिनट की एक्टिंग खुशी कपूर की 3 फिल्मों पर भारी है।’

रणबीर-आमिर ने पीके में किया था काम (Ranbir Fighting with Aamir)

अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर ने फिल्म पीके में साथ काम किया था। पीके के आखिरी सीन में रणबीर कपूर एलियन के तौर पर नजर आए थे। उसी समय से दर्शक इन दोनों को साथ देखने के लिए बेचैन हैं। गेमिंग एप का ये एड वीडियो फैंस के दिलों को करार जरूर करेगा लेकिन मन को बेचैन भी करेगा कि ये दोनों कलाकार फिल्म के लिए साथ आ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News