CLOSE AD

Vettaiyan Trailer फुल एक्शन मोड में दिखे रजनीकांत…, अलग अंदाज में इंसाफ लेंगे अमिताभ बच्चन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vettaiyan Trailer रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले 2 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

‘वेट्टैयन’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है जिसमें अमिताभ बच्चन का भी शानदार लुक नजर आया है। इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिर से एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

एनकाउंटर करने की प्लानिंग (Vettaiyan Trailer)

ट्रेलर की शुरुआत एक प्रोटेस्ट से होती है जिसमें लोग अपराधी को सजा देने की मांग करते नजर आते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि अपराधी को सजा देने के लिए पुलिस एनकाउंटर करने की प्लानिंग कर रही हैं। ये एक ऐसा अपराधी जो क्रूर मास्टरमाइंड है और महिलाओं को अपने अपराध का निशाना बनाता है। वहीं सत्यदेव के किरदार में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर को भी इंट्रड्यूस किया गया है।

अमिताभ बच्चन का कैरेक्टर (Vettaiyan Trailer)

‘वेट्टैयन’ के ट्रेलर में रजनीकांत फुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं. सुपरस्टार कहते हैं- ‘अपराध एक बीमारी की तरह होता है, इसे फैलने नहीं देना चाहिए।’ वहीं अमिताभ बच्चन कहते सुने जा सकते हैं- ‘Justice Delayed Is Justice Denied, Justice Hurried Is Justice Burried (इंसाफ में देरी, इंसाफ न मिलने के बराबर है, इंसाफ में जल्दबाजी, इंसाफ दफना देने के बराबर है)।

फिल्म की क्या है स्टार कास्ट (Vettaiyan Trailer)

टी.जे ज्ञानवेल के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘वेट्टैयन’ से अमिताभ बच्चन अपना तमिल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लाइका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में फहद फासिल और राणा दग्गुबाती को भी दिखाया गया है। इसके अलावा मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण भी फिल्म में अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News