CLOSE AD

Raid 2 Box Office Collection अजय देवगन के आगे जाट और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने टेके घुटने, संजय दत्त भी हुए फेल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Raid 2 Box Office Collection मई की शुरुआत होते ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने दस्तक दी और अब संजय दत्त की ‘द भूतनी’। इसके अलावा दो साउथ फिल्में भी थिएटर्स में लगी है। पहली- ‘हिट 3’ और दूसरी- ‘रेट्रो 3’ लेकिन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए Ajay Devgn यह बाजी जीत गए हैं। हालांकि, सनी देओल ने ‘जाट’ और अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 2’ में अच्छा काम किया है। अजय देवगन ने ‘रेड 2’ में भी शानदार काम किया है। जानिए तीसरे दिन उनकी फिल्म ने कितने कमाए?

‘रेड 2’ ने तीसरे दिन कितने पैसे छापे? (Raid 2 Box Office Collection)

सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है। RAID 2 ने तीसरे दिन 18 करोड़ का बिजनेस किया है जो दूसरे दिन के मुकाबले बहुत ज्यादा है। दरअसल फिल्म को दूसरे दिन तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। 19.25 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन बस 12 करोड़ कमाए थे लेकिन तीसरे दिन यानी वीकेंड पर जबरदस्त फायदा हो गया है। इसी के साथ भारत से फिल्म ने टोटल 49.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘जाट’ और ‘केसरी 2’ ने कितने कमाए थे? (Raid 2 Box Office Collection)

सनी देओल की ‘जाट’ फ्लॉप कैटेगरी में है। 200 करोड़ के बजट से बनी फिल्म बड़ी मुश्किलों के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। दरअसल JAAT ने पहले शनिवार को 9.75 करोड़ का कारोबार किया था। इतना ही कलेक्शन KESARI CHAPTER 2 ने किया था लेकिन RAID 2 ने 18 करोड़ छापे हैं। इसका मतलब अजय देवगन अबतक सबसे आगे चल रहे हैं।

अजय के आगे संजू बाबा की भी नहीं चली (Raid 2 Box Office Collection)

अजय देवगन की फिल्म के साथ संजय दत्त की ‘द भूतनी’ भी आई थी। फिल्म को पहले दिन से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। 65 लाख से ओपनिंग हुई थी, जहां दूसरे दिन कलेक्शन 62 लाख रुपये रहा। वहीं, तीसरे दिन सिर्फ 69 लाख रुपये छापे हैं। इसी के साथ टोटल भारतीय नेट कलेक्शन 1.96 करोड़ होता है। फिल्म अब भी नहीं परफॉर्म कर पाई, तो सीधा-सीधा फ्लॉप की तरफ बढ़ जाएगी।

‘रेट्रो 3’ और ‘हिट 3’ भी रह गई एक पग पीछे (Raid 2 Box Office Collection)

1 मई को यह दोनों साउथ की फिल्में भी रिलीज हुई थी। नानी की HIT 3 ने पहले शनिवार को 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ टोटल भारत से 41.75 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ओर RETRO 3 ने तीसरे दिन 7.75 करोड़ कमाए हैं। फिल्म की टोटल कमाई होती है-34.75 करोड़ रुपये। अब पिछली फिल्मों को देखा जाए या फिर साथ रिलीज हुई पिक्चर को, सबसे आगे अजय देवगन ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News