मुंबई, 12 जनवरी (khabarwala24)। बॉलीवुड में कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं, जो सिर्फ फिल्मों की नहीं, बल्कि सितारों के भविष्य की भी कहानी बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ। अपनी आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ के प्रमोशन में जुटे पुलकित ने हाल ही में एक अनुभव साझा किया।
दरअसल, हाल ही में एक प्रमोशन के दौरान पुलकित और उनकी फिल्म की टीम के साथ ज्योतिषी डॉ. वाई राखी भी मौजूद थीं।
बातचीत के दौरान ज्योतिषी डॉ. वाई राखी ने पुलकित की कुंडली और राहु-केतु की चाल का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि आने वाला समय पुलकित के लिए काफी शुभ है और ग्रहों की स्थिति इस ओर इशारा कर रही है कि भविष्य में वह किसी बड़े और ऐतिहासिक किरदार में नजर आ सकते हैं।
ज्योतिषी ने आगे बताया कि पुलकित का यह किरदार भव्य और शाही होगा, जिसमें वह घोड़े पर सवार होंगे, हाथ में तलवार लिए होंगे, और शाही पोशाक में शानदार दिखेंगे।
ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी को सुनकर पुलकित थोड़े चौंक गए, लेकिन फिर हंसते हुए मजाकिया अंदाज में बोले, ”वाह मैम, क्या आप मेरे सपनों में भी आ गईं?” उनके इस अंदाज ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। हालांकि ज्योतिषी ने अपने अनुमान पर अडिग रहते हुए कहा कि यह सपना आगे चलकर सच होने की पूरी संभावना है।
ज्योतिषी के बयान के आधार पर फैंस के बीच संभावित योद्धा अवतार को लेकर चर्चा और तेज हो गई।
पुलकित ने कहा, ”मैं ऐसे ऐतिहासिक और चुनौतीपूर्ण किरदारों के जरिए अपने करियर में नए प्रयोग करना चाहता हूं।” इस पर ज्योतिषी ने कहा कि वह लंबे बालों में और भी प्रभावशाली लगेंगे, जिससे उनके योद्धा अवतार को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।
पुलकित की आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ की बात करें, तो इसमें पुलकित के साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे नजर आएंगे। पुलकित और वरुण ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी के जरिए स्क्रीन साझा कर चुके हैं।
‘राहु केतु’ 16 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















