CLOSE AD

Prem Chopra Birthday प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा: हिंदी सिनेमा के खलनायक की अनसुनी कहानी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Prem Chopra Birthday 23 सितंबर 1935 को लाहौर में जन्मे प्रेम चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 70 और 80 के दशक में अपनी दमदार खलनायकी से हिंदी सिनेमा में छा जाने वाले प्रेम चोपड़ा ने विलेन के किरदार को नया आयाम दिया। उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने और दिलचस्प किस्से।

परिवार का विरोध और अभिनय की राह ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा की परवरिश शिमला में हुई, जहां उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की और पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। नाटकों में हिस्सा लेने के दौरान ही अभिनय के प्रति उनका जुनून जागा। लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर या आईएएस बनें। परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम चोपड़ा ने मुंबई का रुख किया। इस दौरान उनकी मां का कैंसर से निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बहन अंजू की परवरिश में भी अहम भूमिका निभाई।

पंजाबी सिनेमा से की शुरुआत ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा की फिल्मी दुनिया में एंट्री संयोगवश हुई। मुंबई की लोकल ट्रेन में एक अनजान शख्स से मुलाकात ने उन्हें 1960 में पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह में काम दिलाया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और 1961 में सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इस फिल्म के लिए प्रेम को 2500 रुपये मिले थे।

कैसे बने विलेन? ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा का सपना हीरो बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें खलनायक बनाकर स्टार बनाया। मशहूर फिल्मकार महबूब खान ने उन्हें मुख्य भूमिका का वादा किया था, लेकिन इसी बीच 1964 में फिल्म वो कौन थी में विलेन का रोल मिला। यह फिल्म सुपरहिट रही और प्रेम की खलनायकी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। महबूब खान के सुझाव पर उन्होंने विलेन के किरदार को अपनाया और हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार खलनायकों में शुमार हो गए।

करियर का टर्निंग पॉइंट ( Prem Chopra Birthday)

वो कौन थी (1964) ने प्रेम चोपड़ा के करियर को नई दिशा दी। इसके बाद सिकंदर ए आजम (1965), शहीद (1965), और तीसरी मंजिल (1966) में उनकी अदाकारी ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया। बॉबी, बेताब, गुप्त, और कोई मिल गया जैसी करीब 400 फिल्मों में उन्होंने काम किया। हाल ही में 2023 की फिल्म एनिमल में उनके किरदार को भी खूब सराहा गया।

हीरो बनने का सपना अधूरा, लेकिन विलेन बनकर छाए ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हीरो बनना चाहते थे। कुछ पंजाबी फिल्मों में उन्होंने लीड रोल किए, जो दर्शकों को पसंद भी आए। लेकिन हिंदी सिनेमा में उनके हीरो वाले रोल फ्लॉप रहे। इसके बाद विलेन के किरदारों ने उन्हें वह शोहरत दी, जो कम ही लोगों को नसीब होती है।

बेटी को भी डराया पर्दे का विलेन ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा की खलनायकी का असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ा। एक बार अपनी बेटी को फिल्म प्रीमियर में ले गए, जहां उनके विलेन अवतार को देखकर वह इतना घबरा गई कि उनसे बात तक नहीं कर पाई। बाद में प्रेम ने उन्हें समझाया कि यह सिर्फ उनका किरदार है, असल जिंदगी में वह ऐसे नहीं हैं।

Prem chopra birthday-
Prem chopra birthday-

स्टीरियोटाइप तोड़ा, बनाया नया ट्रेंड ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा ने विलेन के किरदार को नया रूप दिया। उस दौर में जहां खलनायक को डरावना दिखाया जाता था, प्रेम ने साबित किया कि विलेन गुड लुकिंग और स्टाइलिश भी हो सकता है। उनकी यह खासियत उन्हें बाकी खलनायकों से अलग करती थी।

राजेश खन्ना के साथ दोस्ती और 19 फिल्में ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा की राजेश खन्ना के साथ गहरी दोस्ती थी। दोनों ने 1969 से 1991 तक डोली से लेकर घर परिवार तक 19 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 15 सुपरहिट रहीं। इसके अलावा बलराज साहनी, प्राण, अशोक कुमार, और मनोज कुमार जैसे सितारों के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती रही।

Prem chopra birthday--
Prem chopra birthday–

राज कपूर से पारिवारिक रिश्ता ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा का राज कपूर के साथ पारिवारिक रिश्ता था। उनकी शादी राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से हुई। उमा और कृष्णा, अभिनेता राजेंद्र नाथ और प्रेम नाथ की बहनें हैं। प्रेम और उमा की तीन बेटियां हैं- रकिता, पुनीता, और प्रेरणा। उनकी बेटियों की शादी राहुल नंदा, विकास भल्ला, और शरमन जोशी से हुई है।

प्रेम चोपड़ा का सिनेमाई योगदान ( Prem Chopra Birthday)

प्रेम चोपड़ा ने अपनी खलनायकी से हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। उनके डायलॉग्स जैसे “प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा” आज भी लोगों की जुबान पर हैं। 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले इस दिग्गज अभिनेता का योगदान भारतीय सिनेमा में हमेशा याद रखा जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-