Pankaj Dheer Death महाभारत के अमर कर्ण पंकज धीर का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई हार गए

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Pankaj Dheer Death भारतीय टेलीविजन के स्वर्णिम युग के प्रतीक, बीआर चोपड़ा के महाकाव्य ‘महाभारत’ में दानवीर कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे। 68 वर्ष की आयु में उन्होंने आज सुबह कैंसर की भयंकर बीमारी से जूझते हुए अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फैंस, सह-कलाकार और मनोरंजन जगत शोक की लहर में डूब गया है।

करीबी दोस्त और अभिनेता अमित बहल ने खबर की पुष्टि की, जबकि CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने आधिकारिक बयान जारी कर श्रद्धांजलि दी। पंकज धीर CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके थे और उन्होंने एक्टिंग एकेडमी तथा प्रोडक्शन स्टूडियो की सह-स्थापना की थी।

कैंसर से लंबी जंग: जीत के बाद फिर हार (Pankaj Dheer Death)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने इस बीमारी पर एक बार काबू पा लिया था, लेकिन कुछ महीनों पहले यह दोबारा लौट आया। हालत बिगड़ने पर उन्हें एक बड़ी सर्जरी भी करानी पड़ी, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। निर्माता और दोस्त अशोके पंडित ने बताया, “वह आज सुबह कैंसर के कारण चल बसे।” यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां फैंस ‘महाभारत के कर्ण’ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

टीवी-फिल्म करियर: कर्ण से आगे की विरासत (Pankaj Dheer Death)

पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था। ‘महाभारत’ (1988) में कर्ण की भूमिका ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई, लेकिन उनका सफर इससे कहीं आगे था। टीवी पर ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘बढ़ो बहू’ जैसे शोज में उन्होंने विविध भूमिकाएं निभाईं। बॉलीवुड में ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में सहायक किरदारों से दर्शकों का दिल जीता। ‘महाभारत’ के सेट पर एक बार घायल होने पर उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी थी, लेकिन उनकी समर्पण भावना हमेशा याद रहेगी।

अंतिम संस्कार आज: विले पार्ले में विदाई (Pankaj Dheer Death)

पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर होगा। परिवार, करीबी दोस्तों और सिनेमा जगत के सितारे जैसे अमित बहल, अशोके पंडित सहित कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। CINTAA ने बयान में कहा, “हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व महासचिव श्री पंकज धीर जी के निधन पर गहन शोक।”

परिवार: बेटे निकितिन की विरासत जारी (Pankaj Dheer Death)

पंकज धीर की निजी जिंदगी भी उतनी ही प्रेरणादायक थी। उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनीता धीर से शादी की, जिन्होंने ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’, ‘इक्के पे इक्का’ और ‘बॉक्सर’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनका बेटा निकितिन धीर (अभिनेता, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘शेरशाह’ फेम) और बहू टीवी स्टार कृतिका सेंगर (कहानी घर घर की फेम) हैं। पोती देविका भी परिवार का हिस्सा हैं। निकितिन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन परिवार निजी रूप से शोक मना रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-