CLOSE AD

Operation Valentine ‘ये देश गांधी जी के साथ सुभाष चंद्र बोस का भी है!’, ‘Operation Valentine’ शानदार टीजर सामने आया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Operation Valentineवरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म अगले साल 16 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में एयरफोर्स हीरोज के द्वारा फेस किए गए चैलेंजेस को दिखाया गया है। वरुण फिल्म में फाइटर पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं।

फिल्म का कैसा है टीजर? (Operation Valentine)

ऑपरेशन वेलेंटाइन से तेलुगु स्टार वरुण तेज हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं जिसमें उनका साथ निभाएंगी मानुषी छिल्लर। ट्रेलर की शुरुआत एयर फाॅर्स की टीम को दूसरे देश में भेजने से होती है जिसे वॉर की डेक्लारश्न बताया जाता है। फर्स्ट स्ट्राइक टीजर में वरुण तेज को दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपनी पायलटों की टीम को लीड करते हुए दिख रहे हैं।टीजर में एक्टर का डायलॉग ‘ये देश गांधीजी के साथ सुभाष चंद्र बोस का भी है’ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कमाल का है म्यूजिक (Operation Valentine)

‘वंदे मातरम्’ से इंस्पायरड बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ फिल्म दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम कर रही है। फिल्म की कहानी फ्रंटलाइन पर तैनात हमारे एयरफोर्स हीरोज की बहादुरी और देश की रक्षा करते समय उनके सामने आने वाले चैलेंजेस पर बेस्ड है।

कब रिलीज होगी फिल्म (Operation Valentine)

इसके अलावा फिल्म की कहानी की बात करें तो इसक निर्देशन शक्ति प्रताप ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी पर अब फिल्म की नई रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। वरुण तेज स्टारर फिल्म 16 फरवरी 2024 में रिलीज होगी।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News