Khabarwala 24 News New Delhi: Monica Bedi Birthday हर लव स्टोरी में धोखा देना या मिलना आम है, लेकिन कुछ लव स्टोरीज खौफनाक होती हैं, अलग होती हैं, जहां मोहब्बत, रोमांस, ग्लैमर के अलावा जेल और मौत भी शामिल होती है। ऐसी ही कहानी है मोनिका वेदी की। जिनके प्यार में डॉन के साथ-साथ जेलर भी गिरफ्तार हो गया।
किस्मत को कुछ और ही था मंजूर (Monica Bedi Birthday)
मोनिका बेदी का 18 जनवरी 1975 को चब्बेवाल में जन्म हुआ था। उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘ताजमहल’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। मोनिका ने बॉलीवुड में सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था। वह फिल्म ‘सुरक्षा’ में नजर आईं थी, जिसके बाद से ही उनकी की खूबसूरती के चर्चा इंडस्ट्री में होना आम बात हो गई थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस मशहूर डॉन अबू सलेम को दिल दे बैठीं। जिसके बाद उनका करियर भी ठप हो गया. वहीं वह जेल में भी गईं।
मोनिका से जेलर को हुआ प्यार (Monica Bedi Birthday)
फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में मोनिका को गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस को पहले भोपाल के जहांगीराबाद थाने में रखा गया था, लेकिन बाद में भोपाल सेंट्रल जेल में भेज दिया था। मोनिका को अंदाजा भी न था कि उनका कोई यहां सरफिरा आशिका होगा।
जेलर ने कर दी थी हदें पार (Monica Bedi Birthday)
भोपाल सेंट्रल जेल के जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर मोनिका बेदी के ऐसे दीवाने हुए की नियमों को तोड़ एक्ट्रेस के लिए होटल का खान, मेकअप का सामान और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते थे। इतना ही नहीं मोनिका के कारण 3 से 4 घंटे एक्ट्रा ड्यूटी तक करने लगे थे। जब इस बात की खलबली मची जब एक्ट्रेस की जेल से बाथरूम फोटोज वायरल हुई। मोनिक ने जेलर पर गंभीर इल्जाम लगाए। इसके बाद आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में पुरुषोत्तम सोमकुंवर को गिरफ्तार किया गया।
