मुंबई, 21 जनवरी (khabarwala24)। अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी और फरीदा जलाल भी अहम भूमिका में हैं।
हाल ही में निर्देशक विशाल भारद्वाज ने समाचार एजेंसी khabarwala24 से बातचीत करते हुए फरीदा जलाल को चुनने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महिलाएं पुरुषों से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं। पुरुषों को रोने के लिए किसी का सहारा चाहिए होता है, लेकिन महिलाएं अकेले ही सब संभाल लेती हैं।”
विशाल अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताते हैं कि “मैंने अपने घर में ताई और दादी को देखा है। वे इतनी साहसी थीं कि मोहल्ले के लड़के रात को नीचे खड़े होकर शोर मचाते थे, और अगर ताई आकर उन्हें डांट दें तो पूरी गैंग डरकर भाग जाती थी।”
विशाल ने बताया कि शुरू में उन्होंने फरीदा से कहा था कि इस किरदार में भाषा थोड़ी अलग हो सकती है। उन्होंने कहा, “जब मैंने फरीदा से फिल्म में उनके किरदार की भाषा को लेकर कहा था, तो फरीदा ने बिना हिचकिचाहट के इसे स्वीकार किया था। फिल्म की कहानी में शाहिद का किरदार ऐसा है जिससे सब डरते हैं, लेकिन उसकी दादी उसे पकड़कर ठीक करती हैं। फरीदा जलाल ने इस भूमिका को पूरी सच्चाई और जोश के साथ निभाया है।”
उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, “यह एक लव स्टोरी है। लोग गालियों और हिंसा को लेकर अक्सर सवाल उठाते हैं। हम समाज के तौर पर सड़कों पर गालियां सुनकर चुप रह जाते हैं, लेकिन सिनेमा में वही चीजें देखकर आपत्ति करते हैं। मुझे लगता है कि सिनेमा समाज का एक आईना है। यह हमें हमारी सच्चाई दिखाता है।”
फिल्म ‘ओ रोमियो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, और फरीदा जलाल के अलावा, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी, और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


