CLOSE AD

Laapataa Ladies Movie आमि‍र खान का वो यादगार किरदार, ज‍िसे किरण ने किया रिजेक्ट, चमकी रवि किशन की किस्मत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Laapataa Ladies Movie ‘लापता लेडीज’ एक ऐसी शानदार फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म ने ना सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी, बल्कि कुछ यादगार किरदार भी पेश किए। कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा।

किरदार आमिर खान ने निभाया होता तो… (Laapataa Ladies Movie)

भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने अपने इंस्पेक्टर के किरदार को काफी मजेदार बनाया। इसमें एक्टर ने अपनी सूझ-बूझ से किरदार को और भी यादगार बनाने के लिए कई सारी अलग चीजें की लेकिन जरा सोचिए कि अगर उनका ये किरदार सुपरस्टार आमिर खान ने निभाया होता तो आखिर वो किरदार पर्दे पर कैसा दिखता?

अनदेखे फुटेज में आमिर का स्क्रीन टेस्ट (Laapataa Ladies Movie)

आमिर अपने अनुभव के साथ वो क्या चीज किरदार में लेकर आते जो रवि किशन नहीं ला पाए? तो ‘लापता लेडीज’ में सब-इंस्पेक्टर ‘श्याम मनोहर’ के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है। इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है।

अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज (Laapataa Ladies Movie)

आमिर के प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर ‘आमिर खान टॉकीज’ ने अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज किया है। आमिर खान का ऑडिशन वीडियो काफी मजेदार था। उनकी एक्टिंग किरदार के हिसाब से भी बेहतर थी लेकिन तब भी फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें कास्ट नहीं किया।

तब भी नहीं किया किरण राव ने कास्ट (Laapataa Ladies Movie)

उन्होंने सुपरस्टार के बदले अपनी फिल्म में रवि किशन को कास्ट करना ठीक समझा क्योंकि उन्हें और आमिर दोनों को लगा कि वो श्याम मनोहर के किरदार के लिए सही हैं। एक बातचीत के दौरान आमिर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो उस रोल को छोड़ना नहीं चाह रहे थे।

दिल पर पत्थर रख हाथों से जाने दिया (Laapataa Ladies Movie)

उनका ऑडिशन भी ठीक-ठाक था लेकिन रवि एक बेहतरीन एक्टर हैं जिस वजह से उन्हें वो रोल दिया गया। उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखकर उस रोल को अपने हाथों से जाने दिया था। बात करें आमिर खान के प्रोडक्शन में आने वाली फिल्मों की तो उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘लाहौर 1947’ लाइनअप में हैं। इसके अलावा वो अपने बेटे जुनैद की भी एक फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News