Khabarwala 24 News New Delhi: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi भारतीय टेलीविजन का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। 25 साल बाद, स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी, जिसने 2000 से 2008 तक लाखों घरों में अपनी खास जगह बनाई थी। शो का नया टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
टीजर वीडियो की खासियत
स्टार प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए टीजर में स्मृति ईरानी तुलसी के अपने क्लासिक लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में वह तुलसी के पौधे को पानी देती दिखती हैं, जो उनके किरदार का प्रतीक है। बैकग्राउंड में भावुक वॉयसओवर चलता है, जो शो के 25 साल पुराने सफर को याद दिलाता है। टीजर के कैप्शन में लिखा है, “बदलते वक्त में एक नई नजर के साथ लौट रही है तुलसी, उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए आप क्या हैं तैयार? Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और जियो हॉटस्टार पर।”
फैंस का उत्साह (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)
टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। एक यूजर ने कमेंट किया, “पुराने दिन लौट आए, तुलसी की वापसी से बचपन की यादें ताजा हो गईं।” दूसरे ने लिखा, “सो सो हैप्पी, टीवी पर फिर से मजा आएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “कमाल का टीजर, तुलसी का जादू फिर चलेगा।” फैंस इसे “नॉस्टैल्जिया का डोज” और “टीवी के सुनहरे दिनों की वापसी” बता रहे हैं।
View this post on Instagram
शो का नया अवतार
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का दूसरा सीजन 150 एपिसोड का सीमित सीरीज होगा, जो आधुनिक दर्शकों के लिए नई कहानी और समकालीन मुद्दों को पेश करेगा। एकता कपूर ने बताया कि यह सीजन टीआरपी की दौड़ से हटकर विचारोत्तेजक और प्रेरणादायक कहानी पर फोकस करेगा। स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी), हितेन तेजवानी (करण), और गौरी प्रधान (नंदिनी) जैसे मूल कलाकार भी वापसी करेंगे।
शो का महत्व
2000 में शुरू हुआ यह शो 1833 एपिसोड तक चला और अपने समय का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो था। तुलसी विरानी का किरदार न सिर्फ एक आदर्श बहू की मिसाल बना, बल्कि इसने भारतीय महिलाओं को पारिवारिक फैसलों में आवाज दी। फैंस इस नए सीजन से उसी जादू की उम्मीद कर रहे हैं, जो पुराने दिनों में उनके परिवारों को टीवी के सामने एकजुट करता था।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।