Khabarwala 24 News New Delhi : Kyaa Kool Hain Hum 2005 में एक ऐसी फिल्म आई जिसमें एडल्ट कॉमेडी भर-भरकर दिखाई गई। फिल्म में तुषार कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आए थे और उनके काम को पसंद भी किया गया था और उस फिल्म का नाम था ‘क्या कूल हैं हम’। फिल्म में दिखाए जाने वाले एडल्ट सीन और डबल मीनिंग वाले डायलॉग्स ही लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब हुए थे।
फिल्म क्या कूल हैं हम को एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया था। फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट भी बना था जिसमें तुषार कपूर और रितेश देशमुख ही नजर आए थे। फिल्म ने कितनी कमाई की थी, इसे किसने बनाया था। आइए इसके बारे में जानते हैं…
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना (Kyaa Kool Hain Hum)
6 मई 2005 को रिलीज हुई फिल्म क्या कूल हैं हम का निर्देशन संगीत सिवान ने किया था और इसे प्रोड्यूस शोभा कपूर, एकता कपूर ने किया था। फिल्म में तुषार कपूर, रितेश देशमुख, ईशा कोप्पिकर और नेहा धूपिया लीड रोल में नजर आए।
फिल्म क्या कूल हैं हम सुपरहिट (Kyaa Kool Hain Hum)
इनके अलावा अनुपम खेर, राजपाल यादव, रज्जाक खान और सुष्मिता मुखर्जी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म क्या कूल हैं हम का बजट 5 करोड़ रुपये था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.81 करोड़ रुपये था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
किस ओटीटी पर देख सकते हैं (Kyaa Kool Hain Hum)
तुषार कपूर और रितेश देशमुख की एडल्ट कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम को दर्शकों ने पसंद किया था। इसके दो और पार्ट्स ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ (2012) और ‘क्या कूल हैं हम 3’ (2016) भी आए जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें (Kyaa Kool Hain Hum)
‘क्या सुपर कूल हैं हम’ का निर्देशन सचिन यर्दी ने किया था और ‘क्या कूल हैं हम 3’ का निर्देशन उमेश घाडगे ने किया था। अगर आप इन तीनों फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।