CLOSE AD

JNU Movie रश्मि देसाई अब बनने जा रही हैं प्रोफेसर, जेएनयू के स्टूडेंट को पढ़ाएंगी पाठ!

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: JNU Movie मशहूर टीवी एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई छोटे पर अपनी जबरदस्त अकादारी के दम पर घर-घर में एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं। उनकी एक झलक देखने के लिए चाहने वाले तो बेताब रहते हैं। ऐसे में रश्मि भी हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU) को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अब उन्होंने फिल्म से अपने किरदारों को लेकर भी खुलकर बात की है।

उत्साहित हैं रश्मि देसाई (JNU Movie)

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘जेएनयू’ रश्मि को लेखिका और प्रोफेसर निवेदिता मेनन की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। अपने किरदार को लेकर एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘सबसे पहले मुझे स्क्रीन पर देखने का इंतजार करने के लिए मेरे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। जिस तरह की मैं भूमिका निभाना चाहती थी, उसके लिए थोड़ा ब्रेक लेना सही निर्णय था।मैंने अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है।’

फैंस का रश्मि ने जताया आभार (JNU Movie)

रश्मि ने आगे कहा, ‘मेरे इस किरदार से बहुत से लोगों की उम्‍मीदें जुड़ी हुई है और इस चीज का ध्यान रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। एक कलाकार के तौर पर चरित्र में गहराई से उतरने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘अब यह देखने का समय आ गया है कि दर्शक मेरे प्रदर्शन पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा। प्रोमो के बाद मुझे इतना प्यार देने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

ये सितारे फिल्म में दिखेंगे (JNU Movie)

गौरतलब है कि आईएमडीबी के मुताबिक यह फिल्म एक छोटे शहर के सौरभ शर्मा के बारे में है जो अब जेएनयू के छात्र हैं। वहां वह राष्ट्रविरोधी वामपंथी छात्रों की गतिविधियों से बेचैन हो जाता है और उनके खिलाफ आवाज उठाता है। विनय शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मि के अलावा उर्वशी रौतेला, रवि किशन और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News