CLOSE AD

Jawan: शाहरुख खान की जवान तोड़ती जा रही रिकाॅर्ड, 300 करोड़ के क्लब में रखा कदम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jawan Khabarwala 24 News New Delhi: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 316 करोड़ रुपये के करीब हो चुका है। इसी के साथ यह साल 2023 की तीसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसके 300 करोड़ क्लब में कदम रख दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।

2023 में 300 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म

एक ही साल में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली लगातार 2 फिल्में देकर शाहरुख खान ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया है जो कह रहे थे कि शाहरुख खान का स्टारडम खत्म हो गया है। आपको बता दें कि बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने इंडस्ट्री से कुछ सालों का ब्रेक लिया था और अब जब वो वापस आए हैं तो लगातार हिट फिल्में देते चले जा रहे हैं।

किस-किस फिल्म ने किया कितने करोड़ का बिजनेस?

अगर बात कमाई और रिकॉर्ड्स की करें तो साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ भी अभी तक 515 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर चुकी है। अब 316 करोड़ की कमाई पूरी होने के बाद इसी सूची में ‘जवान’ का नाम भी जुड़ गया है।

प्रभास की आदिपुरुष चारों खाने चित हो गई थी

इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का भी नाम शामिल है, लेकिन जबरदस्त ओपनिंग पाने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित नजर आई। तकरीबन 700 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म का नेट कलेक्शन महज 135 करोड़ रुपये रहा था। एक तरफ जहां ‘जवान’ सुपरहिट हो गई है वहीं दूसरी तरफ लोग ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News