CLOSE AD

Jawan Advance Booking: ‘जवान’ की तेजी की बिक रही टिकटें, कई रिकाॅर्ड तोड़ चुकी है फिल्म

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jawan Advance Booking Khabarwala 24 News New Delhi:सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले दिनों खोल दी गई है और फैंस धड़ल्ले से टिकटें बुक कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म अभी से ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

‘जवान’ की टिकटों की तेजी से हो रही बिक्री

फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है, तो ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदी वर्जन के 4लाख से ज्यादा टिकट अभी तक बिक चुके हैं। तमिल वर्जन के 8 हजार से ज्यादा टिकट और तेलुगू वर्जन के 5 हजार टिकटों की बिक्री अभी तक हो चुकी है। हिंदी वर्जन को थिएटर IMAX में देखने वाले दर्शक अभी तक 11 हजार से ज्यादा टिकटें बुक कर चुके हैं। इस तरह अभी तक ‘जवान’ की कुल 4 लाख 26 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।

कितनी कमाई कर चुकी है जवान?

उल्लेखनीय है कि यह आंकड़ा तब है कि जब सात सितंबर को फिल्म रिलीज होनी है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आएगी, यह आंकड़ा और भी बेहतर होता चला जाएगा। Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर तक सिर्फ भारतीय सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग के जरिए शाहरुख खान की फिल्म 13 करोड़ 17 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यानि आज के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म फर्स्ट डे पर इतनी कमाई तो पक्का करेगी।

अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाहरुख ?

आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। क्योंकि शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ साउथ की ‘बाहुबली’ और KGF जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही थी, ऐसे में किंग खान की इस फिल्म की तुलना अब सीधे तौर पर ‘पठान’ के साथ की जा रही है। क्या शाहरुख खान अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News