CLOSE AD

indrasabha हिंदी सिनेमा की ये थी म्यूजिकल मूवी, फिल्म में थे पूरे 71 गानें, दर्ज है गिनीज बुक में रिकॉर्ड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: indrasabha किसी भी फिल्म में गाने उसे और मनोरंजन से भरपूर बना देते हैं। वहीं बात करें बॉलीवुड फिल्मों की तो गानों के बिना ये इनका मजा जरा फीका सा लगता है। बॉलीवुड की हर फिल्म में 4-6गाने तो होते ही होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म भी है, जिसमें एक या दो नहीं बल्की पूरे 71 गाने हैं। इस फिल्म ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया हुआ है।

एेसी फिल्म जिसमें हैं 71 गाने (indrasabha)

71 गाने वाली इस फिल्म का नाम ‘इंद्रसभा’ है। फिल्म ने वर्ल्ड में गानों को लेकर रिकॉर्ड कायम किया हुआ है। ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर आधारित है, जिसे अगा हसन अमानत ने पहली बार 1853 में स्टेज पर परफॉर्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया था। फिल्म का निर्देशन जामाहेदजी जहांगीरजी मदन ने किया था। इस फिल्म में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम लीड रोल में दिखाई दिए थे।

दर्ज है गिनीज बुक में नाम (indrasabha)

इंद्रसभा फिल्म के 71 गानों को म्यूजिक डायरेक्टर नागरदास नायक ने कंपोज किया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो हर तरफ बस इसी के चर्चे थे। इस फिल्म के नाम गिनीज बुक में भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा गानों के लिए रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे अभी तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है।

गानों में इन फिल्मों के नाम भी है रिकॉर्ड (indrasabha)

इंद्रसभा तो सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म हो गई। इसके अलावा भी कई फिल्में हैं, जिनमें खूब सारे गाने थे। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम आपके है कौन में 14 गाने थे। जब कि इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनीं रॉकस्टार में भी 14 गाने फिल्माए गए थे। वहीं एआर रहमान ने सुभाष घई की ताल के लिए 12 गाने कंपोज किए थे। इन फिल्मों के गाने सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News