CLOSE AD

Indian idol 14 Winner वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब, ये मिले खास तोहफा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Indian idol 14 Winner सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ को अपना विनर मिल चुका है। यूपी के कानपुर के वैभव गुप्ता ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर विनर की ट्रॉफी हासिल कर ली है।

वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब (Indian idol 14 Winner)

वहीं ट्रॉफी के साथ वैभव को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। इतना ही नहीं, उन्हें एक चमचमाती कार भी मिली है। आपको बता दें कि शो के रनरअप रहे सुभादीप दास को 5 लाख रुपये मिले हैं, तो वहीं सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये का इनाम मिला है। इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख के चेक से सम्मानित किया गया।

ये भी कर चुके हैं खिताब अपने नाम (Indian idol 14 Winner)

बता दें कि इंइियन आइडल की ट्रॉफी जीतने से पहले साल 2013 में वे वॉइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके हैं। वैभाव को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। हांलाकि, वैभव के घरवाले चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने। लेकिन उन्होंने बचपन से ही एक सिंगर बनने का सपना देखा था। वहीं अाज अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ वैभव ने अपना ये सपना पूरा कर लिया। इंडियन ऑइडल जीतने के बाद अब उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल चुके हैं।

शो के ये थे स्पेशल गेस्ट (Indian idol 14 Winner)

वहीं वैभव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से हर बार जजेज को इंप्रेस किया है। वहीं इस साल विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर ने शो को जज किया। तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए। यहां दोनों ने अपने बेहतरीन आवाज से समा बांध दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News