नई दिल्ली, 31 जनवरी (khabarwala24)। देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अनुपम खेर ने दिल्ली में अपने अभिनय संस्थान ‘एक्टर्स प्रिपेयर्स’ का नया केंद्र शुरू कर दिया है। यह केंद्र सफदरगंज एन्क्लेव में खोला गया है, जिससे राजधानी में युवाओं को विश्वस्तरीय अभिनय प्रशिक्षण उपलब्ध होगा।
संस्थान एक्टर प्रिपेयर्स की स्थापना मुंबई में साल 2005 में की गई थी। यह संस्थान भारत के सबसे अच्छे अभिनय स्कूलों में से एक है। यह संस्थान भारत के प्रमुख अभिनय प्रशिक्षण केंद्रों में गिना जाता है और इसे दुनिया का ऐसा अभिनय स्कूल माना जाता है, जिसे एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म कलाकार स्वयं संचालित करता है। यहां पर आधुनिक अभिनय की तकनीकों के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर जोर दिया जाता है।
संस्थान के नए शुभारंभ को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली रचनात्मक ऊर्जा और प्रतिभा से भरपूर शहर है। उन्होंने कहा, “यह संस्थान ऐसे युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा, जो पेशेवर स्तर पर अभिनय सिखाने पर जोर देता है।”
इसी के साथ उद्घाटन के अवसर पर अभिनेता बोमन ईरानी ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “ऐसे संस्थान न केवल कलाकार तैयार करते हैं, बल्कि अनुशासन, मौलिकता और रचनात्मक साहस को भी बढ़ावा देते हैं।”
बता दें कि ‘एक्टर्स प्रिपेयर्स’ दिल्ली केंद्र में छात्रों के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनमें फुल-लेंथ एक्टिंग प्रोग्राम, ऑन-कैमरा ट्रेनिंग, विशेष वर्कशॉप, ऑडिशन तैयारी और इंडस्ट्री मास्टरक्लास जैसे कोर्स उपलब्ध होंगे।
संस्थान में इन कोर्स का फोकस छात्रों में आत्मविश्वास, अभिनय कौशल और पेशेवर समझ बढ़ाने पर रहेगा। वहीं, ट्रेनिंग पूरी होने पर छात्रों को आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया जाएगा और इन-हाउस कास्टिंग टीम के माध्यम से इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के मार्गदर्शन में यह नया केंद्र दिल्ली के उभरते कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
इस संस्थान ने अब तक कई कलाकारों को तैयार किया है, जिनमें दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, ईशा गुप्ता और गौहर खान जैसे कलाकार शामिल हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


