CLOSE AD

Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Hrithik Roshan सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म फाइटर जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही फाइटर की स्पिरिट से दर्शकों को उत्साहित करने के लिए फिल्मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां, फिल्म के टीजर और गानों ने फिल्म से जुड़े जज्बे को जनता के बीच तेज़ी से बढ़ाया है, वहीं उत्सुकता को एक अलग स्तर पर लेकर जाते मेकर्स आज ट्रेलर को रिलीज करने वाले हैं।

दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का बेसब्री से दर्शकों के बीच इंतजार किया जाने वाला ट्रेलर आज 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे दस्तक देने वाला है। दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल पहले से ही हाई है, लेकिन उसे और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक रोमांचक पोस्टर जारी कर दिया है। हमारे बहादुर और अत्यंत साहसी एयर वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए, ट्रेलर बिना किसी शक बेहद मजेदार और रोमांचक होने वाला है, जो दर्शकों को अपनी दुनिया के सफर पर लेकर जाएगा। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि आज दोपहर 12 बजे आने वाले ट्रेलर को देखने के लिए उत्साह एक अलग स्तर पर है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा Fighter Trailer आज दोपहर 12 बजे IST. Fighter फॉरएवर. Fighter On 25th. Fighter दुनिया भर में रिलीज हो रही है । IMAX3D में बड़े स्क्रीन पर करें अनुभव.” सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है यह फिल्म एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हुए, दिल को छू लेने वाले एक्शन और देशभक्ति के उत्साह को आसानी से जोड़ती है। ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी।

Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

add
add

Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर Hrithik Roshan ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर सामने आया, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News