मुंबई, 12 जनवरी (khabarwala24)। हिंदी सिनेमा में जब कोई बड़ी शख्सियत किसी फिल्म की खुलकर सराहना करती है, तो उस फिल्म पर दोबारा चर्चा शुरू हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेत्री यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म ‘हक’ के साथ।
इस फिल्म को लेकर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद लंबा पोस्ट लिखा, जिसने इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों का ध्यान खींचा। उनके इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी दिल से धन्यवाद देते हुए जवाब दिया, वहीं फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा भी इस सराहना से भावुक नजर आए।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म ‘हक’ को एक बेहद सशक्त और भावनात्मक अनुभव बताया। उन्होंने लिखा, ”शाजिया बानो की कहानी और उसकी जीत ने मुझे रुला दिया। फिल्म खत्म होने के बाद मैं कुछ देर तक बोल नहीं पाया और जोरदार तालियां बजाईं। मुझे अफसोस है कि मैं इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाया।”
उन्होंने कहा, ”सालों बाद किसी अभिनय ने मुझे इतना झकझोर दिया। यामी गौतम का अभिनय सिर्फ शानदार या बेहतरीन कहना काफी नहीं है। उनकी खामोशी, उनकी नजरें, डायलॉग और पूरी फिल्म में उनका आत्मविश्वास अभिनय की एक मिसाल है। आपको मैं सलाम करता हूं यामी, मैं आपका जिंदगी भर फैन रहूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा की भी जमकर तारीफ की और कहा, ”उन्होंने फिल्म को बहुत संतुलित तरीके से निर्देशित किया, जहां भावनाओं पर कभी बनावट हावी नहीं हुई।”
करण ने अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय को उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा, ”उन्होंने असंवेदनशील और अधिकार जताने वाले पति का किरदार इतने असरदार ढंग से निभाया कि दर्शक उनसे नफरत करने लगे हैं, और यही उनकी सफलता है।”
इसके अलावा करण ने फिल्म के निर्माताओं और लेखक की भी सराहना करते हुए इसे एक साहसी फिल्म बताया।
करण जौहर के इस पोस्ट पर यामी गौतम, निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा और अभिनेत्री सोन्या अयोध्या ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
यामी गौतम ने करण को धन्यवाद देते हुए लिखा, ”आपके शब्दों ने मुझे भावुक कर दिया है। मैं दिल की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करती हूं। आपकी सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।”
वहीं निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ”यह सराहना मेरे और पूरी ‘हक’ की टीम के लिए दुनिया के बराबर है।”
अभिनेत्री सोन्या अयोध्या ने भी करण जौहर के पोस्ट की तारीफ की और कहा, ”मुझे खुशी है कि करण ने ‘हक’ जैसी फिल्म को सराहा। यह ऐसी फिल्म है जिसे कई लोग सिनेमाघर में नहीं देख पाए और बाद में दूसरे प्लेटफॉर्म पर सर्च कर रहे है। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव मिलना चाहिए था।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















