CLOSE AD

Hapur सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल: दर्शकों की नब्ज पर एक्टर की मजबूत पकड़

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन हीरो सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दर्शकों की नब्ज को बखूबी समझते हैं। 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सनी देओल की नई फिल्म जाट 10 अप्रैल, 2025 को बृहस्पतिवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद दर्शकों के सामने आई और पहले ही दिन से इसने सिनेमाघरों में हलचल मचा दी।

फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह

सनी देओल के फैंस इस फिल्म को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में उनके दीवानों ने सिनेमा हॉल की 400 सीटें करीब 1.20 लाख रुपये में बुक कर लीं। इतना ही नहीं, ढोल-नगाड़ों और बग्गी के साथ फिल्म का पोस्टर लेकर एक भव्य यात्रा निकालकर ये फैंस सिनेमाघर तक पहुंचे। इस अनोखे उत्साह को लोगों ने अपने मोबाइल फोनों में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जाट फिल्म की कहानी और सनी का दमदार किरदार

जाट फिल्म में सनी देओल ने भास्कर सिंह का किरदार निभाया है, जो एक ट्रैवल स्ट्रेंजर के रूप में रामयापट्नम गांव में प्रवेश करता है। यहाँ वह गांव वालों को निर्दयी अपराधी वरदराजा राणतुंगा के आतंक से बचाने की जिम्मेदारी लेता है। फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार दर्शकों को उनकी पुरानी यादें ताजा कर रहा है। उनके शानदार डायलॉग्स और हड्डी तोड़ एक्शन सीन्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन वरदराजा राणतुंगा का किरदार निभाया है, जो अपनी क्रूरता और खूंखार अंदाज से कहानी में रोमांच बढ़ाता है। सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम योगदान दिया है। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म फुल पैसा वसूल है और सनी देओल का यह किरदार उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर गदर 2 की याद दिलाता है।

फैंस का जोश: पिलखुवा में अनोखा जश्न

सनी देओल के फैंस का जोश देखते ही बनता है। पिलखुवा के मोहल्ला चौधरी जगराज सिंह निवासी प्रदीप तेवतिया ने फिल्म के पहले दिन सनी के दीवानों के लिए मुफ्त शो का आयोजन किया। प्रदीप ने बताया कि वे बचपन से सनी देओल के बहुत बड़े फैन रहे हैं। फिल्म का नाम जाट होने के कारण जाट समाज में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने सिनेमा हॉल में 400 सीटें बुक कीं और ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा निकाली। प्रदीप का कहना है,सनी देओल ने हमेशा दमदार हीरो का किरदार निभाया है। इस उम्र में भी उनका एक्शन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। रणदीप हुड्डा का विलेन वाला रोल भी कमाल का है। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।ज्ज् इस उत्साह ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में एक बार फिर रौनक ला दी है।

दर्शकों और फैंस की राय

फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है। हर कोई च्जाटज् का पहला शो देखने के लिए बेताब है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि सनी देओल का यह एक्शन अवतार उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिलाता है। एक फैन ने कहा, यह फिल्म सनी पाजी के फैंस के लिए तोहफा है। हर सीन में दम है। वहीं, जाट समाज के लोग फिल्म के टाइटल से खुद को जोड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। फिल्म को लेकर मिल रही प्रतिक्रियाओं से साफ है कि यह सनी देओल के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हो सकती है।

फिल्म का भविष्य और बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें

जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स व पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई है, जिससे यह पैन-इंडिया दर्शकों तक पहुंच रही है। पहले दिन की भीड़ और फैंस के उत्साह को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, और अब च्जाटज् से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर चीनू चौधरी, मनोज तेवतिया, मनोज चौधरी, कल्लू, रविंद्र, विक्की तोमर, हर्ष शिशोदिया, अंकित तोमर, अनुज त्यागी, सनी राठी, नवीन प्रधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

add
add
add-
add-

Hapur सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल: दर्शकों की नब्ज पर एक्टर की मजबूत पकड़

add
add

Hapur सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल: दर्शकों की नब्ज पर एक्टर की मजबूत पकड़ Hapur सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल: दर्शकों की नब्ज पर एक्टर की मजबूत पकड़ Hapur सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल: दर्शकों की नब्ज पर एक्टर की मजबूत पकड़

Hapur
Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News