CLOSE AD

Gustaakh Ishq अब ओटीटी पर, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Gustaakh Ishq विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद यह फिल्म पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, बड़े पर्दे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसकी कहानी, संगीत और स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों के बीच अच्छी चर्चा रही।

अब लंबे इंतजार के बाद उन दर्शकों के लिए खुशखबरी है, जो इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए थे। ‘गुस्ताख इश्क’ की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म सामने आ चुका है।

Gustaakh Ishq ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता मनीष मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस की गई रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी।

- Advertisement -

यानी दर्शक अब इस इमोशनल और पोइटिक लव स्टोरी को घर बैठे, आराम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकेंगे।

थिएटर में नहीं चला जादू, ओटीटी से उम्मीदें

विभू पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। जहां फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और परफॉर्मेंस की तारीफ हुई, वहीं इसकी स्लो पेसिंग और सीमित अपील के चलते बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शक नहीं खींच पाई।

अब माना जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘गुस्ताख इश्क’ (Gustaakh Ishq)को नया जीवन मिल सकता है, क्योंकि डिजिटल दर्शक इस तरह की कंटेंट-ड्रिवन और सेंसिटिव फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं।

- Advertisement -

क्या है ‘Gustaakh Ishq’ की कहानी?

‘गुस्ताख इश्क’ प्रेम, त्याग और परंपरा बनाम आधुनिकता के संघर्ष पर आधारित एक इमोशनल ड्रामा है। फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली के दरियागंज की पृष्ठभूमि में बुनी गई है, जहां रिश्तों, तहजीब और विरासत की गहरी छाप देखने को मिलती है।

फिल्म में विजय वर्मा ने नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान का किरदार निभाया है। नवाबुद्दीन एक जिम्मेदार बेटा और बड़ा भाई है, जो अपनी मां और छोटे भाई की परवरिश की जिम्मेदारी निभा रहा है। उसका एक ही सपना है—अपने दिवंगत पिता की बंद पड़ी प्रिंटिंग प्रेस को फिर से शुरू करना और परिवार की विरासत को जिंदा रखना।

इश्क से बदल जाती है जिंदगी की राह

Gustaakh Ishq फिल्म की कहानी उस वक्त नया मोड़ लेती है, जब नवाबुद्दीन काम के सिलसिले में पंजाब के बिजनेस ट्रिप पर जाता है। वहीं उसकी मुलाकात एक उर्दू कवि की बेटी से होती है, जिसका किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है।

धीरे-धीरे दोनों के बीच मोहब्बत पनपती है, लेकिन जिम्मेदारियां, सामाजिक बंधन और जिंदगी की सच्चाइयां उनके रिश्ते की राह में चुनौती बनकर खड़ी हो जाती हैं। फिल्म इन्हीं जज्बातों और संघर्षों को बेहद नजाकत से पेश करती है।

संगीत बना फिल्म की जान

Gustaakh Ishq की सबसे बड़ी ताकत इसका म्यूजिक है।
फिल्म में—

  • विशाल भारद्वाज का खूबसूरत साउंडट्रैक
  • हितेश सोनिक का भावनात्मक बैकग्राउंड म्यूजिक

कहानी की आत्मा को और गहराई देता है। गजलनुमा गीत और सॉफ्ट मेलोडी फिल्म को एक पोएटिक फील देते हैं, जो खासतौर पर म्यूजिक और आर्ट सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों को आकर्षित करती है।

Gustaakh Ishq-
Gustaakh Ishq-

दमदार स्टारकास्

फिल्म में—

  • विजय वर्मा
  • फातिमा सना शेख
  • नसीरुद्दीन शाह
  • शारिब हाशमी

जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। खास तौर पर विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा था।

किन दर्शकों के लिए है Gustaakh Ishq?

यह फिल्म उन लोगों के लिए खास है—

  • जिन्हें स्लो-बर्न रोमांटिक ड्रामा पसंद है
  • जो शायरी, कला और इमोशन्स से जुड़ा सिनेमा देखना चाहते हैं
  • जिन्हें मास मसाला फिल्मों से हटकर सेंसिटिव और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में पसंद हैं
- Advertisement -
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-