Khabarwala 24 News New Delhi: First Web Series Of India मिर्जापुर 3 का इसके फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो इसकी रिलीज के साथ पूरा हो चुका है। आज के समय में लोगों में वेब सीरीज की अलग ही दीवानगी है। जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। वीकेंड्स पर या फिर खाली समय में लोग वेब सीरीज देखकर अपना टाइम पास करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी थी? जो लोगों का खासा पसंद आई थी।
भारत की ये थी पहली वेब सीरीज (First Web Series Of India)
दर्शकों को मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है। वहीं हाल ही में आई पंचायत 3 का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। वहीं जब बात भारत की पहली वेब सीरीज की आती है तो उसका नाम परमानेंट रूममेट्स है। ये वेब सीरीज टीवीएफ यानी द वायरल फीवर ने बनाई थी।इस सीरीज में सुमित व्यास और नीधि सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बता दें ये वेब सीरीज खासी पॉपुलर हुई थी।
यूट्यूब पर हुई थी रिलीज पहली वेब सीरिज (First Web Series Of India)
परमानेंट रूममेट्स उस समय किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज का पहला एपिसोड 31 अक्टूबर 2014 को रिलीज किया गया था। सीरीज में सुमित व्यास और निधि सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उस समय इस सीरीज को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया था।
रीलीज हुआ तीसरा सीजन (First Web Series Of India)
परमानेंट रूममेट्स सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। इसके पहले सीजन को साल 2014 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन की सफलता के बाद साल 2016 में इसका दूसरा सीजन आया। फैंस को इसके तीसरे सीजन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और इसके तीसरे सीजन को 7 साल बाद 2023 में रिलीज किया गया।
क्या थी कहानी? (First Web Series Of India)
परमानेंट रूममेट्स एक कपल की कहानी बताई गई थी। जिसमें कपल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होनी वाली खट्टी-मीठी नोक-झोंक को दिखाया गया था। इसमें सुमित व्यास ने मिकेश का किरदार निभाया था। सीरीज में दिखाया गया था कि मिकेश कुछ समय बाद अपनी गर्लफ्रेंड निधि यानी तान्या से मिलने भारत आता है और लिव इन में रहने लगता है। ये कपल जब लिव इन में रहना शुरू करता है तो उनके बीच कई दिक्कतें आती हैं, जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और इसमें कई ट्विस्ट आते हैं।