CLOSE AD

Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए ‘डंकी’ और ‘सालार’ के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Dunki VS Salaar इस साल के आखिरी माह दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं.एक तरफ जहां ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो वहीं सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

इस महाक्लैश में किसकी जीत होगी, अभी ये कहना मुश्किल है। लेकिन हम आपको एक चीज जरूर बता सकते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स में से सबसे महंगा एक्टर कौन है…

शाहरुख खान ने डंकी के लिए ली इतनी फीस (Dunki VS Salaar)

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख को अपनी आगामी फिल्म डंकी से काफी उम्मीदें हैं। वहीं बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने इस फिल्म के लिए महज 28 करोड़ रुपये ही चार्ज किए हैं। पहली बार किंग खान हिंदी सिनेमा का बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं हिरानी की फिल्मों और शाहरुख खान का रिकॉर्ड देखने हुए फैंस एक और ब्लॉकबस्टर की ताक में हैं।

प्रभास वसूल रहे शाहरुख से ज्यादा फीस (Dunki VS Salaar)

वहीं प्रभास के सालार की बात करें तो इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बिग बजट फिल्म के लिए प्रभास ने मोटी रकम वसूली है। प्रशांत नील की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में प्रबास का दमदार लुक देख फैंस हैरान रह गए हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो श्रुति हासन फिल्म की फीमेल लीड हैं. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में वर्धराज मन्नार की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम किरदारों में हैं।

Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए

add
add

Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए Dunki VS Salaar शाहरूख से ज्यादा फीस वसूल रहे प्रभास, जानिए 'डंकी' और 'सालार' के लिए दोनों दिग्गजों ने कितने करोड़ लिए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News