Khabarwala 24 News New Delhi :Dr. APJ Abdul Kalam Biopic ‘भारत रत्न’ डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद की कहानी हम बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। जीहां बहुत जल्द भारत के 11वें राष्ट्रपति पर एक बायोपिक बनाने जा रही है जिसमें तमिल सुपरस्टार धनुष होंगे। ‘मिसाइल मैन’ अब्दुल कलाम की बायोपिक को ‘आदिपुरुष’ बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत डायरेक्ट करेंगे। अब ‘आदिपुरुष’ की परफॉरमेंस को देखते हुए, फैंस कलाम के लिए भी वैसी ही चिंता जता रहे हैं। इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जहां दुनियाभर के फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग कर रहे हैं।
‘विंग्स ऑफ फायर’ किताब पर होगी आधारित (Dr. APJ Abdul Kalam Biopic)
इसी दौरान ‘तानाजी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर ओम राउत भी फेस्टिवल में शामिल थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘कलाम’ ऑफिशियली अनाउंस की। उनकी फिल्म में धनुष हैं जो ए पी जे कलाम की भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति की किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ पर आधारित होगी जिसमें उनके बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
अभिषेक अग्रवाल व भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे (Dr. APJ Abdul Kalam Biopic)
फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार प्रोड्यूस करने वाले हैं। उनकी फिल्म अभी प्रोडक्शन फेज में है। धनुष और ओम राउत दोनों ही नेशनल अवॉर्ड विनिंग आर्टिस्ट्स हैं। ऐसे में दोनों का कोलैब देखने में काफी रोचक होने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। ‘कलाम’ से पहले धनुष की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म रिलीज होगी जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। उनकी फिल्म में कृति सेनन भी मेन फीमेल लीड में शामिल हैं।
ओम राउत डायरेक्ट करेंगे ‘कलाम’, हुए ट्रोल (Dr. APJ Abdul Kalam Biopic)
इस फिल्म की कास्ट में धनुष का नाम देखा गया, तो फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए काफी ज्यादा थी। मगर जैसे ही उन्हें ये पता लगा कि इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट करने वाले हैं, तब उन्होंने मेकर्स और डायरेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने चिंता जताई कि ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने ‘आदिपुरुष’ फिल्म बनाई थी और अब वो कलाम के लिए काफी परेशान हैं। वो बस उम्मीद कर रहे हैं कि ओम राउत ‘कलाम’ को ‘आदिपुरुष’ से बेहतर बना पाएं।
ताकि कलाम के किरदार को खराब ना कर पाएं (Dr. APJ Abdul Kalam Biopic)
वहीं कुछ लोगों ने ओम राउत को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का सबसे डरावना हिस्सा ओम राउत है।’ एक और यूजर ने डायरेक्टर को नसीहत दी कि वो फिल्म को तुरंत छोड़ दें ताकि वो ए पी जे अब्दुल कलाम के किरदार को खराब ना कर पाएं। बता दें, ‘आदिपुरुष’ के बाद ओम राउत को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनकी फिल्म में जिस तरह से ‘रामायण’ के किरदारों को दिखाया गया, उसे देखकर फैंस भड़क गए थे।