Khabarwala 24 News New Delhi: Dheeraj Kumar भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत ने एक दिग्गज कलाकार को खो दिया है। मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का 15 जुलाई 2025 को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Dheeraj Kumar की अंतिम यात्रा
धीरज कुमार के परिवार के अनुसार, उन्हें शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ के कारण कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी, और डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही थी। परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए प्राइवेसी की अपील की है। हाल ही में धीरज कुमार ने नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था, जहां वह स्वस्थ नजर आए थे। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की थी।
टैलेंट शो से शुरू हुआ था सफर
धीरज कुमार (Dheeraj Kumar )ने 1965 में एक टैलेंट शो के जरिए मनोरंजन जगत में कदम रखा था। इस शो में राजेश खन्ना विजेता बने थे, जबकि धीरज कुमार फाइनलिस्ट रहे। इस प्रतियोगिता ने उन्हें फिल्मों में अवसर दिलाया। 1970 से 1984 तक उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई। उनकी प्रमुख फिल्मों में हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, सरगम, बहरूपिया, और रातों का राजा शामिल हैं।

टेलीविजन जगत में अमिट योगदान
धीरज कुमार (Dheeraj Kumar ) ने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी। उनके द्वारा निर्मित और निर्देशित धारावाहिक ओम नमः शिवाय ने 1990 के दशक में दर्शकों का दिल जीता। इस धार्मिक सीरियल के लिए उन्होंने अपनी पत्नी जुबी कोच्चर के साथ नौ साल तक शोध किया था। इसके अलावा, श्री गणेश, कहां गए वो लोग, अदालत, ये प्यार ना होगा कम, सिंहासन बत्तीसी, और मायका जैसे लोकप्रिय शो भी उनके खाते में हैं। धीरज ने प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई की स्थापना की और इसके चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर रहे।

हापुड़ से नाता और फसीह चौधरी की श्रद्धांजलि
हापुड़ के कलाकार फसीह चौधरी ने धीरज कुमार के साथ 1982 में धारावाहिक कहां गए वो लोग में काम किया था। इस सीरियल में स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें फसीह ने रजा मुराद के साथ अशफाक उल्ला खान की भूमिका निभाई थी। फसीह ने बताया कि धीरज कुमार नेकदिल इंसान थे और 1984 में वह हापुड़ में उनके आवास पर भी आए थे। उनके निधन पर फसीह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और इसे फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने धीरज कुमार (Dheeraj Kumar )के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “श्री धीरज कुमार जी 1970 से CINTAA के सम्मानित सदस्य थे। उनके योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। ओम शांति।” सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। @aajtak ने लिखा, “धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।” @AkashvaniAIR ने उनके धारावाहिकों के जरिए भारतीय संस्कृति को जीवंत करने की सराहना की।
धीरज कुमार की विरासत
धीरज कुमार (Dheeraj Kumar ) की फिल्में और धारावाहिक भारतीय संस्कृति और मनोरंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। ओम नमः शिवाय जैसे शो ने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को घर-घर तक पहुंचाया। उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई ने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया। उनके निधन से इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया है, लेकिन उनकी कला और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।