Thursday, May 29, 2025

Dhadak 2 New Movies Release नई फिल्‍म ‘धड़क-2’ दर्जन भर सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, मिला U/A सर्टिफिकेट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Dhadak 2 New Movies Release 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग हुई। यहां फिल्म की काफी सराहना हुई और स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

वहीं दूसरी ओर धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म को अपने ही देश में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी धड़क-2 को आखिरकार 16 कट के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में क्या-क्या बदलाव करवाए गए हैं, आइए जानते हैं…

फिल्म में 11 बदलाव (Dhadak 2 New Movies Release)

हालांकि सर्टिफिकेट मिलने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म धड़क-2 में बहुत सारे बदलाव करवाएं हैं। जिसमें कई पॉलिटिकल डायलॉग, कुछ जाति सूचक शब्द है। कुछ सीन्स को भी चेंज करने के लिए मेकर्स से कहा गया है।

1. डायलॉग- ‘3,000 साल का बैकलॉग सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं होगा.’
बदला गया- इतने सालों का बैकलॉग सिर्फ 70 सालों में पूरा नहीं हो सकता…’. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई ‘फुले’ पर भी इस डायलॉग को बदला गया था। उसमें भी ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ को ‘कई साल पुरानी’ किया गया था।

2. डायलॉग- निलेश, ये कलम देख रहे हो, वे दुनिया पर राज कर रहे हैं। (बता दें कि ये संवाद बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की उस लोकप्रिय उपमा का जिक्र है जिसमें ऊंची जाति को कलम की निब कहा गया है।)
बदला गया- इसे ‘ये छोटा सा ढक्कन पूरी कलम का थोड़ा सा हिस्सा है और बाकी के हैं हम…’ से बदला गया है।

3. जातिसूचक शब्दों को म्यूट कर दिया गया है। उनकी जगह जंगली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

4. डायलॉग- ये धर्म का काम है। बदलकर- ‘ये पुण्य का काम है’ किया गया।

5. डायलॉग- ‘सवर्णों के सड़क…हमें जला देते थे…’
बदला गया- ‘ना सड़के हमारी थी, ना ज़मीन हमारी थी…’ जैसे बड़े डायलॉग से बदल दिया गया।

6. फिल्म में महिला के खिलाफ हिंसा का सीन भी था, जिसे ब्लैक स्क्रीन में बदल दिया गया है।

7. इसके अलावा CBFC ने ‘ठाकुर का कुआं’ कविता के पाठ पर भी सेंसर लगा दिया है।

8. वहीं संत तुलसीदास के दोहे पर बने गाने को भी बदलवा दिया गया है।

9. फिल्म की शुरुआत में 20 सेकेंड के डिस्क्लेमर को एक मिनट 51 सेकेंड जितना लंबा कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने ये भी कहा कि इस डिस्क्लेमर को जोर से पढ़ा जाए।

10. इसके अलावा तीन विज़ुअल्स कट भी हैं. जिसमें निलेश (फिल्म में दलित किरदार) पर पेशाब करने वाले सीन को सेंसर कर दिया गया है।

11. वहीं निलेश के पिता को अपमानित करने वाले सीन को भी छोटा कर दिया है।

‘धड़क 2’ में सिद्धांत-तृप्ति (Dhadak 2 New Movies Release)

इस बार फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दिखेगी जिसमें निलेश और विदिषा की प्रेम कहानी की दास्तां से फैंस रूबरू होंगे। मूवी में जाति का एंगल दिखाया गया है। निलेश और विदिषा की प्रेम कहानी उनकी अलग जाति होने की वजह से पूरी हो पाएगी या नहीं ये फिल्म में देखना होगा। फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!