December 2024 Movies धमाकेदार होगा दिसंबर, 1000-2000 करोड़ तो यूं हीं कमा लेंगी आने वाली साउथ की ये 7 फिल्में

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : December 2024 Movies साउथ सिनेमा की फिल्मों को लेकर हिंदी सिनेमा के प्रेमियों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। साउथ फिल्मों के लिए फैन्स की दीवानगी देखने लायक होती है और जब से पैन इंडिया फिल्मों का चलन शुरू हुआ है तबसे साउथ फिल्मों को देखने वालों की तादाद काफी ज्यादा बढ़ गई है।

आने वाली 7 फिल्में (December 2024 Movies)

दिसंबर में साउथ की 7 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनका हर कोई दिल थामकर इंतजार कर रहा है। इन 7 फिल्मों में से कुछ पिक्चरों को हिंदी में रिलीज किया जाएगा। चलिए जानते हैं दिसंबर में धमाका करने के लिए कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं।

पुष्पा: द रूल पार्ट 2 (December 2024 Movies)

दिसंबर में सबसे पहले हल्ला बोलने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा: द रूल पार्ट 2 है। इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर 700-800 करोड़ तो कमा ही लेगी। 5 दिसंबर को पुष्पा 2 थिएटर में उतरेगी।

- Advertisement -

मारको (December 2024 Movies)

20 दिसंबर को उन्नी मुकुंदन स्टारर मारको रिलीज होने जा रही है। मारको एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को मेकर्स ने हिंदी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है।

यूआई (December 2024 Movies)

मारको के साथ-साथ 20 दिसंबर को यूआई भी रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के क्लैश पर सभी की निगाहें टिकी हैं। उपेंद्र की इस फिल्म को भी हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा और ये भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

- Advertisement -

रॉबीनहुड (December 2024 Movies)

मेकर्स ने भी रिलीज के लिए 20 दिसंबर का दिन चुना है। मारको और यूआई के साथ रॉबीनहुड के क्लैश से मेकर्स का नुकसान होना तो तय है। फिल्म नितिन लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि रॉबीनहुड सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। ये एक्शन, क्राइम और थ्रिलर फिल्म होने वाली है।

सारंगपानी जथकम (December 2024 Movies)

20 दिसंबर को रिलीज होने वाली चौथी फिल्म सारंगपानी जथकम है। 20 दिसंबर को साउथ की 4 फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। हालांकि मेकर्स का ये फैसला उनपर भारी भी पड़ सकता है। सारंगपानी जथकम एक कॉमेडी फिल्म है।

मैजिक (December 2024 Movies)

मारको, यूआई और रॉबीनहुड की रिलीज के ठीक एक दिन बाद यानी 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर सारा अर्जुन स्टारर मैजिक रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज की जाएगी।

बैरोज (December 2024 Movies)

डायरेक्टर मोहनलाल ने डायरेक्शन में बन रही बैरोज 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी फैन्स काफी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक्शन फैंटेसी और एडवेंचर पर बेस्ड होगी।

- Advertisement -
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-