Khabarwala 24 News New Delhi : Bollywood Star Drink Shooting आमतौर पर किसी फिल्म स्टार को फिल्म के सेट पर शराब पीकर शूटिंग करने की इजाजत नहीं होती है लेकिन हम उन 5 सितारों की बात करेंगे, जिन्होंने पहले शराब पी और फिर अपने किरदार में ऐसी जान फूंक दी कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। सुरस्टार शाहरुख खान की फिल्म देवदास को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। देवदास का किरदार पूरी फिल्म के दौरान नशे में धुत्त नजर आता है लेकिन इस फिल्म के सीन के लिए शाहरुख ने असल में शराब पी ली थी। बिना शराब पीए वो उस सीन को रियल नहीं बना पा रहे थे।
खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किया था खुलासा (Bollywood Star Drink Shooting)
आमिर खान भी फिल्म के सेट पर शराब पी चुके हैं। इस बात का खुलासा भी खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किया था। एक्टर ने बताया था कि फिल्म राजा हिंदुस्तानी की शूटिंग के दौरान उन्हें सही में शराब पीनी पड़ी। फिल्म के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे में आमिर को शराब पीकर डांस करते हुए देखा जाता है।
अपने किरदारों में डूबे देखे गये रणवीर सिंह (Bollywood Star Drink Shooting)
रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रणवीर का काम बोलता है, उन्हें अक्सर अपने किरदारों में डूबे हुए देखा गया है। फिल्म रामलीला में रणवीर के किरदार को दीपिका के साथ नशे में एक सीन शूट करना था। इस सीन को सही से शूट करने के लिए रणवीर ने शराब का सहारा लिया था।
नशे में अपना डायलॉग बोलना था विकी ने (Bollywood Star Drink Shooting)
विकी कौशल भी फिल्म की शूटिंग के दौरान शराब पी चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विकी ने खुलासा किया था कि फिल्म संजू के लिए उन्होंने अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए सच में शराब पी ली थी। उन्हें नशे में अपना डायलॉग बोलना था।
राजकुमार राव शूटिंग पर कर चुके हरकत (Bollywood Star Drink Shooting)
राजकुमार राव भी शूटिंग पर शराब पीने वाली हरकत कर चुके हैं। फिल्म सिटीलाइट्स में अपने किरदार में पूरी तरह से डूबने के लिए राजकुमार ने भी असल में शराब पी ली थी। इस बात का खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।