Khabarwala 24 News New Delhi : Bollywood Richest Family बात खान्स की हो या फिर कपूर और बच्चन फैमिली की। हर किसी की नेटवर्थ हैरान कर देने वाली है लेकिन इसी इंडस्ट्री का एक परिवार ऐसा भी है, जिसने दौलत के मामले में टॉप स्टार्स को भी पछाड़ दिया है।
10 हजार करोड़ की संपत्ति वाला ये परिवार कभी दिल्ली में जूस की दुकान लगाता था। यूं तो बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं, जो सालों से फिल्म इंडस्ट्री से खूब पैसा छाप रहे हैं। जिस परिवार की बात हो रही है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List) आई। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के अलावा लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के कई नाम शामिल थे।
कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार (Bollywood Richest Family)
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार भूषण कुमार एंड फैमिली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार की फैमिली की कंबाइंड नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) है। इसका मतलब है कि यह बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली बन गई है। कभी टैग कपूर और चोपड़ा के पास भी हुआ करता था।
अमीर बॉलीवुड फैमिली नेटवर्थ (Bollywood Richest Family)
भूषण कुमार 10,000 करोड़ रुपये
आदित्य चोपड़ा 8000 करोड़ रुपये
शाहरुख खान 7500 करोड़ रुपये
सलमान खान 3500 करोड़ रुपये
टी-सीरीज के मालिक हैं भूषण कुमार (Bollywood Richest Family)
भूषण कुमार टी-सीरीज के मालिक हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक कुल संपत्ति के 4-5 हिस्से तो अकेले भूषण कुमार की तरफ से आते हैं। वहीं, उनकी बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं, भूषण कुमार के चाचा किशन कुमार टी-सीरीज के को-ओनर हैं, जो कुल संपत्ति में योगदान करते हैं।
दिल्ली में लगाते थे जूस की दुकान (Bollywood Richest Family)
बात है साल 1947 की। जब भारत विभाजन के दौरान पश्चिम पंजाब से गुलशन कुमार के पिता दिल्ली के दरियागंज इलाके में रहने आ गए थे। वहां वो जूस की दुकान लगाते थे। पिता और माता वैष्णो देवी के भक्त थे और भगवान के गाने भी गाते थे। इसी आस्था के चलते लोगों को फ्री में खाना खिलाने की सेवा शुरू की, जो आज भी चलाई जाती है।
खैर इसी दौरान उनके परिवार ने सस्ते ऑडियो कैसेट बेचने वाली दुकान खरीदी और फिर शुरुआत हुई सुपर कैसेट्स की। गुलशन कुमार की हत्या के बाद से ही भूषण कुमार ने टी-सीरीज को संभाला है। इस वक्त वो ही इसके मालिक भी हैं। अब भूषण कुमार की फैमिली बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली बन गई है।