Bollywood News किशोर कुमार और लीना चंदावरकर की प्रेम कहानी: मजाक से शुरू, शादी तक पहुंची

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bollywood News बॉलीवुड की दुनिया में कुछ सितारे अपनी अदाकारी और जिंदगी की कहानियों के लिए हमेशा याद किए जाते हैं। 70 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री लीना चंदावरकर ऐसी ही एक शख्सियत हैं। उनकी फिल्में जितनी हिट थीं, उनकी निजी जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं। एक दिलचस्प किस्सा तब का है, जब संजीव कुमार ने मजाक में कहा था कि लीना को किशोर कुमार को राखी बांध देनी चाहिए, वरना वह उनसे शादी कर लेंगे। यह मजाक बाद में सच साबित हुआ।

बचपन से बॉलीवुड तक का सफर (Bollywood News )

29 अगस्त 1950 को कर्नाटक के धारवाड़ में एक कोंकणी मराठी परिवार में जन्मीं लीना चंदावरकर का पालन-पोषण एक अनुशासित माहौल में हुआ। उनके पिता आर्मी अफसर थे। बचपन से ही कला के प्रति रुचि रखने वाली लीना स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेती थीं। उनकी सुंदरता और आत्मविश्वास ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में ला खड़ा किया। एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद, भले ही वह जीत न सकीं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की नजर उन पर पड़ गई। विज्ञापनों से शुरूआत करने वाली लीना को पहला बड़ा ब्रेक सुनील दत्त ने दिया।

फिल्मी करियर की ऊंचाइयां (Bollywood News )

सुनील दत्त ने लीना को 1968 में रिलीज हुई फिल्म मन का मीत में विनोद खन्ना के अपोजिट कास्ट किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और लीना को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने हमजोली, हनीमून, महबूब की मेहंदी, मनचली, दिल का राजा, एक महल हो सपनों का, बिदाई, प्रीतम, बैराग, कैद, और यारों का यार जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी राजेश खन्ना, संजीव कुमार और धर्मेंद्र के साथ खूब पसंद की गई।

पहली शादी और त्रासदी (Bollywood News )

1970 के दशक में जब लीना का करियर चरम पर था, उन्होंने 1984 में गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर के बेटे सिद्धार्थ बांदोडकर से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन महज 11 दिन बाद सिद्धार्थ को बंदूक साफ करते समय गोली लग गई। 11 महीने तक चले इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। 25 साल की उम्र में लीना विधवा हो गईं। इस त्रासदी ने उन्हें गहरे दुख में डुबो दिया।

किशोर कुमार से मुलाकात और शादी (Bollywood News )

पति की मृत्यु के बाद लीना की जिंदगी में नया मोड़ तब आया, जब वह किशोर कुमार के साथ अधूरी फिल्म प्यार अजनबी है की शूटिंग कर रही थीं। डीआईडी लिटिल मास्टर के सेट पर लीना ने खुद बताया, “संजीव कुमार ने मजाक में कहा था कि मुझे किशोर जी को राखी बांध देनी चाहिए, वरना वह मुझसे शादी कर लेंगे। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि यह सच हो जाएगा।”

परिवार ने किया विरोध (Bollywood News )

किशोर कुमार ने शूटिंग के दौरान ही लीना को प्रपोज किया, लेकिन शुरू में उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बाद में पिता से बहस और भावनात्मक उथल-पुथल के बाद लीना ने किशोर को फोन कर शादी के लिए हामी भरी। किशोर, जो लीना से 20 साल बड़े थे और पहले तीन शादियां कर चुके थे, के प्रपोजल को लेकर उनके परिवार ने विरोध किया। लेकिन किशोर के लीना के घर के बाहर धरना देने के बाद परिवार ने रिश्ता स्वीकार किया।

दो बार हुई शादी, फिर दूसरी त्रासदी (Bollywood News )

लीना और किशोर की शादी पहले कोर्ट में और फिर हिंदू रीति-रिवाज से हुई। शादी के समय लीना 9 महीने की गर्भवती थीं, और जल्द ही उनके बेटे सुमीत कुमार का जन्म हुआ। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी। 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया, तब लीना केवल 37 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की और अपने बेटे की परवरिश में जिंदगी समर्पित कर दी।

एक प्रेरणादायक कहानी (Bollywood News )

लीना चंदावरकर की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही। उनकी कहानी सिखाती है कि दुखों के बावजूद जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला जरूरी है। आज भी वह अपने प्रशंसकों के दिलों में अपनी फिल्मों और जिंदादिली के लिए जिंदा हैं।

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD