Khabarwala 24 News New Delhi: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ (saiyaara)ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से सबको प्रभावित किया है। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने फिल्म देखने के बाद अपने भावुक अनुभव साझा किए, जिसमें भारती को थिएटर में आंसू पोंछते देखा गया। फिल्म की कहानी, संगीत और अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है।
saiyaara का बाॅक्स आॅफिस पर तहलका
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपने पहले ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले सप्ताह में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 2025 की टॉप-5 बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई।
दर्शकों के भावुक वीडियोज की बाढ़ आ गई
saiyaara फिल्म की कहानी प्यार, टूटे दिल और छुटकारे की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जिसने दर्शकों को गहरे तक प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर दर्शकों के भावुक वीडियोज की बाढ़ आ गई है, जिसमें लोग थिएटर में रोते और फिल्म की तारीफ करते दिख रहे हैं। फिल्म का संगीत, जिसमें मिथून, सचेत-परंपरा, तनिष्क बागची जैसे संगीतकारों का योगदान है, पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है। खासकर टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ को खूब पसंद किया जा रहा है।
क्या फिल्म थी यार, मैं कम से कम दो-तीन बार रोई
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने हालिया व्लॉग में ‘सैयारा’ (saiyaara) देखने के अनुभव को साझा किया। भारती ने बताया कि वह फिल्म के दौरान कई बार रोईं और अंत की हैप्पी एंडिंग ने उन्हें खासा प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “क्या फिल्म थी यार, मैं कम से कम दो-तीन बार रोई। मोहित सूरी सर ने इतने सालों बाद कमाल कर दिया। यह बेहद भावुक और देखने लायक फिल्म है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लंबे समय बाद रात का शो देखा और उन्हें खुशी है कि उन्होंने ‘सैयारा’ चुनी।
भारती का हाथ थाम लिया
हर्ष ने भी फिल्म saiyaara की तारीफ करते हुए कहा, “मैं भी बीच में भावुक हो गया था। मैंने भारती का हाथ थाम लिया, यह बहुत दिल को छूने वाला था। अहान और अनीत ने शानदार काम किया है।” उन्होंने मोहित सूरी के निर्देशन और नए टैलेंट को सराहा, यह कहते हुए कि ऐसी भावनात्मक फिल्म लंबे समय बाद देखने को मिली।
200 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल
फिल्म saiyaara की सफलता का श्रेय इसके भावनात्मक कथानक, शानदार संगीत और अहान पांडे व अनीत पड्डा की ताजा केमिस्ट्री को दिया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है, जो डेब्यू स्टार्स के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि होगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।