CLOSE AD

Bhaksak दहल उठेगा ‘भक्षक’ का ट्रेलर देख दिल, भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा की फ़िल्म ने उठाया इंसानियत पर सवाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bhaksak मोस्टअवेटेड फिल्म ‘भक्षक’ अपनी रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है। फ़िल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा हो गया है। भूमि पेडनेकर की एक्टिंग दिल जीत रही है, जो एक दृढ़ पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं और एक दिलचस्प कहानी को पेश कर रही हैं। टीज़र में पहले से ही इस क्राइम थ्रिलर की दिलचस्प दुनिया की एक आकर्षक झलक पेश की गई है। हाल ही में रिलीज़ हुआ ट्रेलर फिल्म की दिल दहला देने वाली कहानी की हिंट दे रहा है।

क्या है फिल्म की कहनी (Bhaksak)

आगामी फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी किया गया। कहानी की एक झलक पेश करते हुए, ट्रेलर दर्शकों को भूमि पेडनेकर का किरदार वैशाली सिंह से परिचित कराता है। वैशाली को एक निडर खोजी पत्रकार के रूप में दिखाया गया है जो एक छोटे शहर में एक बालिका आश्रय गृह की लड़कियों के साथ होने वाले अन्याय को उजागर करती है। वैशाली यहां के एक पावरफुल शख़्स के जघन्य अपराध को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित नज़र आ रही है।

गहराया इंसानियत पर ख़तरा (Bhaksak)

इस फ़िल्म में भूमि के साथ अभिनेता संजय मिश्रा भी शामिल हैं, जो न्याय की तलाश में उनकी सहायता करते हैं। साईं ताम्हणकर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि आदित्य श्रीवास्तव विघ्न के किरदार में नज़र आ रहे हैं। 2 मिनट और 38 सेकंड के ट्रेलर के अंत में, भूमि का किरदार एक मार्मिक सवाल उठाता है, जो लोगों से “इंसान” (मानव) या ‘भक्षक’ (शिकारी) के बीच ख़ुद को रखने का विकल्प देता है।

समाज के लिए सीख (Bhaksak)

फिल्म के निर्देशक पुलकित भूमि के किरदार के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘भक्षक फिल्म सिर्फ एक पत्रकार के संघर्ष की कहानी नहीं है। हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसे देखने के बाद हर इंसान अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा। आज हम देखते हैं कि कोई इंसान मुसीबत से घिरा है और आस पास जो लोग मौजूद हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, लेकिन उन्हीं लोगों में कोई एक आदमी हिम्मत दिखाता है और उस मुसीबत में फंसे इंसान की मदद करता है। ‘भक्षक’ में हम ऐसे लोगों की कहानी को दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं।’

निर्देशक पुलकित ने किया अफवाहों का खंडन (Bhaksak)

मीडिया से बातें करते हुए फिल्म के निर्देशक पुलकित ने कहा, ‘भक्षक’ फिल्म किसी एक घटना पर आधारित या केंद्रित नहीं है। हमने काफी रिसर्च करने के बाद इस फिल्म का निर्माण किया है। हां, मुजफ्फरपुर की घटना पर आधारित एक कहानी भी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन पूरी फिल्म उसी एक घटना पर नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News