CLOSE AD

Bhaiyya ji Teaser मनोज बाजपेयी का खौफनाक अंदाज , रिलीज हुआ ‘भैया जी’ का टीजर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bhaiyya ji Teaser मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले ही दिनों इस फिल्म से एक्टर का लुक जारी किया गया था, जिसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि मनोज एक बार फिर से कुछ नया पेश करने जा रहे हैं। वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म के लिए उत्सुकता को बढ़ाते हुए इसका टीजर भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कैसा है ‘भैया जी’ का टीजर।

शानदार है ‘भैया जी’ का टीजर (Bhaiyya ji Teaser)

टीजर की शुरुआत में देखा जा रहा है कि बहुत लोगों की एक आदमी को घेरे खड़ी है और हर कोई एक दूसरे से सामने बेहोश पड़े मनोज बाजपेयी पर हमला करने के लिए कह रहा है, लेकिन हर कोई इस शख्स से डर रहा है। वहीं, जैसे ही उन्हें होश आता है चारों और अफरा-तफरी मच जाती है। इसके बाद बीड़ी सुलगाते हुए मनोज खड़े होते हैं और अपना मफलर ठीक करने लगते हैं।

ये सितारे फिल्म में दिखेंगे (Bhaiyya ji Teaser)

‘भैया जी’ के टीजर में मनोज की झलक से यह तो साफ है कि उन्हें इस बार भरपूर एक्शन वाले अंदाज में देखा जाने वाला है। अब टीजर देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म के उत्सुकता दोगुनी हो गई है। मेकर्स ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा! आ गयी है भैय्या जी की पहली झलक।’ वहीं, यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होने लगा है।

कब रिलीज होगी फिल्म (Bhaiyya ji Teaser)

अपूर्व सिंह कर्की के निर्देशन में बनी इस ‘भैया जी’ को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, शेल ओसवाल और मनोज की पत्नी शबाना रजा बाजपेयी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ सुरिंद्र विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 24 मई 2024 को रिलीज किया जाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News