Khabarwala 24 News Hapur: Bade Miyan Chote Miyan Trailer अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 90 के दशक में डेविड धवन की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा हंसा-हंसाकर दर्शकों के पेट में दर्द कर दिया था। वहीं, अब अनीस बज्मी ने नए अंदाज में इस फिल्म को पेश करने की तैयारी की है। इस बार दो आर्मी ऑफिर अपने एक्शन से दर्शकों को हैरान कर रहे हैं।
ट्रेलर ने जीता दिल (Bade Miyan Chote Miyan Trailer)
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक जबरदस्त डायलॉग के साथ- ‘सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है जिसके अंदर मौत का डर ही न हो। एक ऐसा दुश्मन जिसका न नाम हो न पहचान और न चेहरा, जिसका सिर्फ एक लक्ष्य हो- बदला.’ ये वो दुश्मन है जो खुद को प्रलय कहता है, लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब बेनाम दुश्मन के हाथ एक ऐसा हथियार लग जाता है, जो पूरे भारत का विनाश कर सकता है। इसके बाद देश को बचाने के लिए ऐसे ही 2 साइकोपैथ की एंट्री कराई जाती है, जो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हैं।
टाइगर और अक्षय का जबरदस्त है एक्शन (Bade Miyan Chote Miyan Trailer)
बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले अक्षय का साथ टाइगर ने बखूबी दिया है। 3 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में दोनों ही कलाकार अपने एक्शन से दर्शकों को काफी इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर अपनी गंभीरता और शानदार एक्शन के साथ आगे बढ़ता है, लेकिन घुड़सवारी के दौरान अक्षय और टाइगर के डायलॉग्स बहुत बेतुके लगते हैं। हालांकि, जब इनकी टीम बनती है तो कहानी फिर ट्रैक पर दिखती है। ट्रेलर में एक सीन में दोनों दुश्मनों के कब्जे दिखते हैं, वहीं अगले सीन में अक्षय और टाइगर एक दूसरे की ही जान लेने पर उतारू दिख रहे हैं।
कौन है फिल्म का विलेन (Bade Miyan Chote Miyan Trailer)
ट्रेलर में अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय की झलक भी नजर आती है। 1-2 सीन्स को छोड़ दिया जाए तो ट्रेलर एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इसी के साथ दर्शकों के बीच फिल्म के लिए भी उत्सुकता काफी बढ़ गई है। आपको बता दें कि फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को विलेन की भूमिका में देखा जाने वाला है।’बड़े मियां छोटे मियां’ इसी साल ईद के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है।