Khabarwala 24 News New Delhi: Bade Miyan Chote Miyan बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लंबे समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों रिलीज किए गए ट्रेलर ने फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है।
जहां एक ओर फिल्म में अक्षय और टाइगर को दमदार अंदाज में एक्शन करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के खलनायक ने सबसे ज्यादा बेसब्री बढ़ाई है। फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को विलेन के रोल में देखा जा रहा है।
इस अंदाज को देख दर्शक भी डर जाएंगे (Bade Miyan Chote Miyan)
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ट्रेलर में उन्हें जिस अंदाज में दिखाया गया है, उसने उनके लुक के लिए बेसब्री को दोगुना कर दिया है। अब मेकर्स ने पृथ्वीराज के लुक के साथ एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसके बैकग्राउंड में उनकी दमदार अंदाज में डायलॉग सुनाई दे रहा है।इसमें पृथ्वीराज कहते हैं, ‘प्रलय आने वाला है।’ वहीं, उनके आस-पास सब तबाही मची दिख रही है। उनके इस अंदाज को देख दर्शक भी डर जाएंगे।
अक्षय-टाइगर पर पड़ सकते हैं भारी (Bade Miyan Chote Miyan)
पहली बार इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को एक अलग अंदाज में देखा जाने वाला है। ऐसे में एक्टर के चाहने वाले उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सुकुमारन फिल्म में अक्षय और टाइगर पर भारी पड़ते हुए नजर आने वाले हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म (Bade Miyan Chote Miyan)
आपको बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।