Khabarwala 24 News New Delhi: Asrani Death News हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उनके मैनेजर बाबुभाई थीबा ने बताया कि असरानी का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब था, और सोमवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए सांताक्रुज के शास्त्री नगर श्मशानभूमि में उसी दिन शाम को चुपचाप अंतिम संस्कार किया।
असरानी की इच्छा: कोई शोर-शराबा नहीं (Asrani Death News )
असरानी ने अपनी पत्नी मंजू असरानी से पहले ही कह दिया था कि उनके निधन की खबर को सार्वजनिक न किया जाए। उनकी इस इच्छा के चलते परिवार ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के अंतिम संस्कार किया, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल थे।
पांच दशकों तक सिनेमा में योगदान (Asrani Death News )
जयपुर, राजस्थान में जन्मे असरानी ने सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और अपने 50 साल से अधिक के करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अभिनय ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया। 1970 के दशक में वह अपने करियर के चरम पर थे और ‘शोले’ में जेलर के किरदार से उन्हें अमर पहचान मिली। ‘चुपके चुपके’, ‘मेरे अपने’, ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’, ‘परिचय’, ‘अभिमान’, ‘छोटी सी बात’, ‘रफू चक्कर’, ‘आ अब लौट चलें’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं।
हिन्दी सिनेमा में छोड़ा अमिट निशान (Asrani Death News )
गोवर्धन असरानी ने हास्य और सहायक किरदारों के जरिए हिन्दी सिनेमा में अपनी विशेष जगह बनाई। उनके निधन से बॉलीवुड ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया, जिसने अपनी कला से कई पीढ़ियों के दिलों को जीता।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।