Akhil Zainab Wedding जैनब संग अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंधे , Nagarjuna के बेटे की शादी की तस्वीरें आई सामने

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Akhil Zainab Wedding साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) और अमला अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने ज़ैनब रावजी के साथ शादी कर ली है और उनकी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इस लव बर्ड ने शुक्रवार, 6 जून, 2025 को हैदराबाद में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन मे सात फेर लिए।

Akhil Zainab शादी के बंधन में बंधे

अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी (Akhil Zainab)रीति-रिवाजों से शादी कर ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन गए हैं। इस जोड़ी की शादी की पहली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।तमाम फैंस अब न्यूली वेड कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें कि अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी की शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई हैं। एक तस्वीर में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे और मेहमानों के साथ हैप्पी पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, एक अन्य तस्वीर में नागार्जुन अपने बेटे अखिल के बगल में बैठे हुए शादी के दौरान की एक रस्म निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूल्हे राजा अखिल हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

Akhil -Zainab Wedding ने पहना ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट

बता दें कि अपनी शादी के लिए, अखिल और ज़ैनब दोनों ने ट्रेडिशनल तेलुगु वेडिंग आउटफिट पहना था। दुल्हनिया ज़ैनब पेस्टल आइवरी सिल्क साड़ी और गोल्डन ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड जूलरी पहनी थी। मांग टीका और हार पहने हुए जैनब अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं। वहीं, दूल्हे राजा अखिल ने सिंपल आइवरी कुर्ता और धोती पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया था।

शादी में कई सेलेब्स पहुंचे थे

हैदराबाद में अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी (Akhil Zainab) की शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। अखिल के भाई नागा चैतन्य और भाभी शोभिता धुलिपाला शादी के जश्न में मौजूद थे। वहीं चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील जैसे सेलेब्स भी इस जश्न में शामिल हुए. इस बीच, अखिल की बारात के वीडियो में नागार्जुन और नागा चैतन्य को नाचते और पूरी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।बता दं कि अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी की सगाई पिछले साल नवंबर में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी से पहले हुई थी।

कौन हैं नागार्जुन की छोटी बहू जैनब?

नागार्जुन की छोटी बहू और अखिल अक्किनेनी की पत्नी ज़ैनब के पिता जुल्फी रावजी मशहूर उद्दयोगपति हैं। बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जैनब शानदार आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने एमएफ हुसैन की फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ में भी काम किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-