मुंबई, 23 सितंबर (khabarwala24)। फिल्म ‘तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके प्रमोशन के दौरान अभिनेता जितेश ठाकुर ने दिग्गज अभिनेत्री दीप्ति नवल की तारीफों के पुल बांधे।
उन्होंने दीप्ति नवल को “दिव्य शक्ति” से जोड़ते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति सेट पर एक आध्यात्मिक ऊर्जा की तरह थी, जो पूरे क्रू को प्रेरित करती रही।
जितेश ने khabarwala24 से कहा, “जिस भूमिका की मैं बात कर रहा हूं, वह एक मार्गदर्शक शक्ति जैसी है। जब मुझे पहली बार यह विचार आया, तो मेरे लिए यह महिला एक दिव्य मां जैसी प्रतीत हुई। फिल्म में उसका नाम ‘देवी’ रखा गया है, जो थोड़ा अटपटा लगता है क्योंकि वह स्विट्जरलैंड में रहती है। लेकिन आप जानते हैं, इसका असली मकसद यही था कि यह नाम उनकी शक्ति, साहस और ऊर्जा का प्रतीक है, जिसने उसे इस भूमिका के लिए चुना।”
इससे पहले अभिनेत्री दीप्ति नवल ने khabarwala24 से विशेष बातचीत में बताया कि अपने करियर में उन्होंने भारतीय सिनेमा में कौन-कौन से बड़े बदलाव देखे हैं।
दीप्ति नवल ने khabarwala24 से कहा, “आजकल हमारी फिल्मों में हर दृश्य को बहुत बारीकी और सटीकता से फिल्माया जाता है, यही मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। हमारी फिल्में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। विश्व सिनेमा के मुकाबले, तकनीक और प्रस्तुति के मामले में हम बराबरी पर हैं। आज इंडस्ट्री में हर किसी के पास गजब का हुनर है, चाहे वह तकनीशियन हों या अभिनेता। सभी प्रशिक्षित हैं और अपने कौशल को निखार कर आते हैं। अब फिल्म इंडस्ट्री में यूं ही कोई नहीं आ सकता और मेरी तरह कलाकार नहीं बन सकता है क्योंकि मैंने तो कुछ नहीं सीखा था। आज हर कोई प्रशिक्षण और फोकस के साथ आता है।”
फिल्म ‘तारा एंड आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ को आईएफएफआई गोवा 2023 के फिल्म बाजार में पहचाना गया। यहां इसने एनएफडीसी को निर्माता के रूप में बड़ी डील हासिल की। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2024 में इसकी स्क्रीनिंग हुई। यहां भी इसे सराहा गया।
यह फिल्म एक इंडो-स्विस कोलैबोरेशन है और 26 सितंबर को भारतीय थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।