Khabarwala 24 News New Delhi : About Sobhita Dhulipala Pregnancy हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट 2025 में आए। इस दौरान शोभिता के लुक को देखने के बाद प्रेग्नेंसी की खबर आने लगी।
दरअसल, शोभिता ने साड़ी पहनी थी और उस दौरान उनके लुक को देखने के बाद कयास लगने लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि नागा और शोभिता ने 4 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी से पहले और बाद में भी दोनों पर्सनल लाइफ पर ज्यादा कमेंट नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में नागा ने अपनी मैरिड लाइफ को ग्रेट बताया था। दोनों का वर्क लाइफ बैलेंस स्ट्रॉन्ग है।
क्या है मामला (About Sobhita Dhulipala Pregnancy)
कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए ऐसे आउटफिट्स पहने हैं। हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली के इंसाइडर ने इस खबर को गलत बताया है। उनका कहना है कि एंटी फिट कपड़ने पहनने का मतलब यह नहीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। यह काफी अजीब बात है कि कैसे थोड़े बदलाव से एक नई स्टोरी बन जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार सेलेब्स को यह सब झेलना पड़ता है।
बोले थे नागा (About Sobhita Dhulipala Pregnancy)
एक्टर ने यह भी बताया कि दोनों का सिनेमा को लेकर प्यार और ट्रैवल उनके रिश्ते को और स्ट्रॉन्ग बनाता है। नागा ने कहा, वह विजाग से हैं और मुझे विजाग पसंद है। भले ही हम अलग शहर से हैं, लेकिम हमारा कल्चर कनेक्ट है। शोभिता से शादी करने से पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अक्टूबर 2021 में अलग हो गए।