Saturday, July 27, 2024

Electric Helicopter गाड़ियों के बाद अब इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर बनाने जा रही ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी, सस्ते में कर पाएंगे यात्रा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Helicopter ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी गाड़ियों के साथ हवाई सफर में एंट्री मारने जा रही है। जीहां अब कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति अपनी जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर इलेट्रिक हेलिकॉप्टर का निर्माण करेगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अुनसार, मारुति द्वारा डेवलप किए जाने वाला इलेक्ट्रिक एयर हेलिकॉप्टर ड्रोन से बड़े लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे, जिनमें पायलट सहित कम से कम तीन यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।

हवाई टैक्सियां लाएंगी क्रांति (Electric Helicopter)

मारुति के इस कदम का उद्देश्य भारत में विस्तार करने से पहले शुरुआत में जापान और अमेरिका के बाजार में एंट्री करने की है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर टैक्सियां ही परिवहन का नए लेवल पर ले जाएंगी। अभी जिस तरह से उबर और ओला कारों की तरह, ये हवाई टैक्सियां परिवहन में क्रांति ला सकती हैं। मारुति न केवल बिक्री के लिए भारतीय बाजार तलाशने पर फोकस कर रही है, बल्कि विनिर्माण लागत कम करने के लिए भारत में विनिर्माण पर भी विचार कर रही है।

स्काईड्राइव नाम दिया जाएगा (Electric Helicopter)

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर को स्काईड्राइव नाम दिया जाएगा। मोटर और रोटर्स की 12 इकाइयों से सुसज्जित, इसके जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। प्रारंभिक बिक्री का ध्यान जापान और अमेरिका पर होगा, लेकिन मारुति की योजना अंततः ‘मेक इन इंडिया’ पहल से इस तकनीक को भारत में लाने की है।

फेयर कॉस्ट कम होने की उम्मीद (Electric Helicopter)

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1.4 टन के टेक-ऑफ वजन के साथ, एयर कॉप्टर एक पारंपरिक हेलीकॉप्टर के वजन का लगभग आधा होगा। अपने कम वजन के कारण, यह उड़ान भरने और उतरने के लिए इमारत की छतों का उपयोग कर सकता है। इससे आम लोगों को भी स्काईड्राइव का सपना आसानी से पूरा होगा। कम लागत होने के कारण फेयर कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!