Friday, May 2, 2025

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7.45 बजे ईदगाह पर होगी ईद की नमाज, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध, चार पहिया वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur:ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज शनिवार सुबह 7.45 बजे अदा की जाएगी। नमाज को लेकर पुलिस ने चार पहिया वाहनों का रुट डार्यवर्जन किया है। जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

ईद को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। ईदगाह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। शहर की प्रमुख मस्जिदों जहां ईद की नमाज होगी वहां भी पुलिस बल तैनात रहेगा। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो संदिग्ध लोगों पर निगाह रखेंगे।

क्या रहेगा चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्जन

ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद हापुड़ में सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का डायवर्जन प्लान यातायात पुलिस ने जारी किया है। 22 अप्रैल को सुबह 06.00 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 12 बजे तक चार पहिया वाहनों का डायवर्जन रहेगा।

-मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलन्दशहर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को साइलो-2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।

-मेरठ की ओर से बुलन्दशहर की ओर जाने वाली सवारी बसों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच-9 वाया ततारपुर चौराहें से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़ / रोडवेज बस स्टैण्ड (हापुड) की ओर जाने वाली सवारी बसों कों निजामपुर तिराहा से एन.एच-9 वाया ततारपुर चौराहें की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-बुलन्दशहर की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को सोना पेट्रोल पम्प से एनएच-9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-बुलन्दशहर की ओर से मेरठ की ओर जाने वाली सवारी बसों को सोना पेट्रोल पम्प से एनएच-9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-बुलन्दशहर रोड सोना पेट्रोल पम्प से नगर क्षेत्र में आने वाले सभी चार पहियां वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । गढ़ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के ( कमर्शियल) वाहन ततारपुर गोल चक्कर से शहर क्षेत्र में प्रतिबन्धित रहेंगे ।

-गढ की ओर से आने वाली सवारी बसों को ततारपुर गोल चक्कर से एनएच-9 वाया सोना पेट्रोल पम्प से गाजियाबाद की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

-रोडवेज बस अड्डा से सभी रोडवेज बसों को साइलो – 2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।

तहसील चौराहें से बुलन्दशहर रोड की और सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां होगी ईद की नमाज

ईदगाह में सुबह 7: 45 बजें, जामा मस्जिद 8:00 बजे, मक्का मस्जिद (बुलंदशहर रोड) 8:15 बजे, मस्जिद मदरसा सादात (मरकज मस्जिद) 7:00 बजे, मस्जिद मदरसा रहमानिया( पुराना बाजार )7:30 बजे, मस्जिद मुगीसा (ईदगाह रोड़) 8:00 बजे, मस्जिद फिरदौस (ईदगाह रोड) 8:00 बजे, मस्जिद शाने मुहम्मदी (ईदगाह रोड़) 8:00 बजे, मस्जिद गुलजारे इब्राहिम (मजीदपुरा) 7:15 बजे, मस्जिद आयशा (मजीदपुरा) 7:30 बज, मस्जिद सराय बशारत अली ( तहसील चौराहा) 7:30 बजे, मस्जिद रशीदिया ( गांधी विहार, स्टेशन) 7:15 बजे, मस्जिद हमजा ( गढ़ गेट) 7:30 बजे, मस्जिद उस्माने गनी ( सिकंदर गेट )7:30 बजे, बड़ी मस्जिद (चमरी दिल्ली रोड) 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!