Khabarwala 24 News. com: Quiz General Knowledge भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, या फिर कोई जॉब इंटरव्यू हो अक्सर जीके से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए हर रोज जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आते हैं, जो आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं। हालांकि, इन सबके अलावा हर किसी को करेंट अफेयर्स और जीके से जुड़े क्वेश्चन और आंसर पढ़ना चाहिए। इससे आपको इतिहास हो या फिर देश और दुनिया में चल रही चीजों के बारे में पता चलता है।
सवाल1- मधुशाला किसकी कृति है? (Quiz General Knowledge )
जवाब1- मधुशाला हरिवंश राय बच्चन की कृति है।
सवाल 2- अकबरनामा किसने लिखा था? (Quiz General Knowledge )
जवाब 2 – अकबरनामा अबुल फजल ने लिखा था।
सवाल 3- गीत गोविन्द के रचयिता कौन है? (Quiz General Knowledge )
जवाब3- गीत गोविन्द के रचयिता जयदेव हैं।
सवाल4- सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है? (Quiz General Knowledge)
जवाब4- सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी प्राप्त होता है।
सवाल5- महात्मा गांधी ने ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत कहां से की थी? (Quiz General Knowledge )
जवाब5- महात्मा गांधी ने ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत साबरमती आश्रम से हुई थी।
सवाल6- रौलट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?
जवाब6- रौलट एक्ट 1919 में पारित हुआ था।
सवाल7- भारत कोकिला के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं?
जवाब7- भारत कोकिला के नाम से सरोजिनी नायडू प्रसिद्ध हैं।
सवाल8- प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब 8- प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 1973 में हुई थी।
सवाल 9 – भारत का पहला उपग्रह कौन-सा था?
जवाब 9- भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट था।
सवाल10- भारत का इकलौता राज्य जहां मात्र दो जिले हैं?
जवाब 10- भारत का इकलौता राज्य गोवा है जहां, मात्र दो जिले हैं।